
अयोध्या में शिवसेना और विश्व हिंदू परिषद् वोट बैंक की राजनीति चमकाने पहुंचे चुकी है। जिसे देखते हुए अयोध्या में धारा 144 में लगा दी गई है।
ऐसे में हालात बिगड़ने के डर से इलाके के लोगों ने घर में जरूरी सामान जुटाने शुरू कर दिए हैं। यहां के बाज़ारों में बड़ी संख्या में लोग घर का राशन खरीदते नज़र आ रहे है।
अयोध्या में चल रही इस सियासत पर पूर्व सपा प्रवक्ता और सामजिक कार्यकर्ता पंखुड़ी पाठक ने जमकर बीजेपी पर निशाना साधा है। जिस तरह ‘बाहरी’ लोग अयोध्या व उत्तर प्रदेश का माहौल बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं वह निंदनीय है।
इस युवा के पास रोजगार होता तो देश तोड़ने अयोध्या नहीं देश की उन्नति के लिए काम पर जा रहा होता
पंखुड़ी ने आगे कहा कि शायद इसका कारण प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री का स्वयं ‘बाहरी’ होना है। दोनों ही उत्तर प्रदेश में राजनैतिक मक़सद से आए हैं और यहाँ के लोगों का ख़ून बहाने में इन्हें क़तई अफ़सोस नहीं होगा।
उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि यह उत्तर प्रदेश की जनता को समझना होगा कि उनके प्रदेश को यह लोग युद्धभूमि बना कर देश भर में वोट बटोरना चाहते हैं।
नुक़सान प्रदेशवासियों का होगा , ख़ून उनका बहेगा, मकान-दुकान उनके जलेंगे। यह तो दंगा करा कर निकल लेंगे। इन लोगों की साज़िश समझिए और प्रदेश से इन्हें बाहर निकालिए।
अगर अयोध्या में दंगे हुए तो चुनावी फायदे के लिए मोदी-शाह की शह पर होंगे, जनता सावधान रहेः अलका लांबा
शिवसेना पर हमला बोलते हुए पंखुड़ी ने कहा कि जो शिवसेना और भाजपा के लोग महाराष्ट्र व गुजरात में हमारे प्रदेश वासियों की चमड़ी उधेड़ते हैं वह अपनी राजनीति के लिए बेशर्मी से हमारे प्रदेश में घुसकर दंगे करवाने की साज़िश कर रहे हैं। जब चुनाव आता है इन्हें उत्तर प्रदेश और अयोध्या याद आने लगता है।
यह उत्तर प्रदेश की जनता को समझना होगा कि उनके प्रदेश को यह लोग युद्धभूमि बना कर देश भर में वोट बटोरना चाहते हैं।
नुक़सान प्रदेशवासियों का होगा , ख़ून उनका बहेगा, मकान-दुकान उनके जलेंगे ।
यह तो दंगा करा कर निकल लेंगे ।
इन लोगों की साज़िश समझिए और प्रदेश से इन्हें बाहर निकालिए ।— Pankhuri Pathak (@pankhuripathak) November 24, 2018