जहां देश कोरोना संकट से जूझ रहा है वहीं महंगाई की मार भी झेल रहा है। देश में लगातार तेल की कीमत में इज़ाफ़ा हो रहा है। खबरों के मुताबिक़, देश में लगातार 9वें दिन तेल के दाम बढ़े हैं। 9 दिन पहले पेट्रोल 5 रुपए प्रति लीटर तो डीज़ल 5.21 रुपए प्रति लीटर सस्ता था।

तेल कंपनियों द्वारा सोमवार को तेल के दामों में की गई बढ़ोतरी कर बाद, दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 48 पैसे की बढ़ोतरी के साथ 76.26 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 59 रुपये की बढ़ोतरी की साथ 74.62 रुपये प्रति लीटर हो गई है। इस बढ़ोतरी के साथ ही पेट्रोल की कीमत करीब 19 महीने और डीजल की कीमत लगभग 20 महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई है।

नई दरों के बाद मुंबई में पेट्रोल 83.17 रुपये प्रति लीटर और डीजल 73.21 रुपये प्रति लीटर हो गया है। चेन्नई में लोगों को एक लीटर पेट्रोल के लिए 79.96 और डीजल के लिए 72.69 रुपए चुकाने होंगे, जबकि कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 78.10 और डीजल की कीमत 70.33 रुपए पहुंच गई है।

देश में 7 जून से लगातार पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ रहे हैं। पिछले 9 दिनों में पेट्रोल के दामों में 5 रुपये प्रति लीटर और डीजल की दर में 5.21 रुपये लीटर की कुल बढ़ोतरी हुई है। इससे पहले तेल कंपनियों ने 82 दिनों तक पेट्रोल और डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं किए थे।

बता दें कि इससे पहले 14 मार्च को सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क में 3 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी की थी। इसके बाद सरकार ने फिर पांच मई को पेट्रोल पर उत्पाद शुल्क 10 रुपए प्रति लीटर और डीजल पर 13 रुपए प्रति लीटर बढ़ा दिए थे।

रिपोर्ट्स के मुताबिक़, दो बार की वृद्धि से सरकार को 2 लाख करोड़ रुपए का अतिरिक्त कर राजस्व प्राप्त हुआ था। सरकार की ओर से उत्पाद शुक्ल तब बढ़ाया गया जब कोरोना संकट के चलते अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में कच्चे तेल की कीमतें बेहद कम थीं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here