अदनान अली-

वर्ष 2019 का बजट मोदी सरकार का आखिरी बजट है क्योंकि इस वर्ष लोकसभा के चुनाव है। इसलिए इस बात का अंदाज़ा था ही कि सरकार बजट में लोकलुभावन घोषणाएं करेगी लेकिन वित्त मंत्री संसद में खड़े होकर झूठ बोलेंगें ये बात जनता ने नहीं सोची होगी।

संसद में वित्तमंत्री पियूष गोयल भाषण दे रहे थे। अपनी सरकार की तथाकथित सफलताएँ गिनाने के दौरान उन्हें दावा किया कि मोदी सरकार के दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत 1.53 करोड़ घर बने हैं। लेकिन ग्रामीण विकास मंत्रालय के आंकडें कुछ और कहते हैं।

मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, 36 लाख 50,000 घरों का निर्माण ही इस योजना के अंतर्गत किया गया है। सरकारी डाटा बताता है कि प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के अंतर्गत शहरों में 12 लाख 50,000 घर बने और प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के अंतर्गत 24 लाख घर बने हैं।

इन 36 लाख 50,000 घरों में से भी 12,50,000 घरों का ही काम पूरा हुआ है बाकि सब अभी भी निर्माणाधीन हैं। नीचे दिया गया ग्रामीण विकास मंत्रालय का घोषणा पत्र इन सभी आंकड़ों और वित्त मंत्री पियूष गोयल के झूठ की पुष्टि करता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here