मोदी सरकार ने अपनी वर्तमान सरकार का अंतिम अंतरिम बजट पेश कर दिया है। इसमें मिडिल क्लास को टैक्स से राहत तो दी गई है लेकिन किसानों को दी जाने वाली आय सहायता राशि को घटा दी गई है। कांग्रेस नेता और सांसद शशि थरूर ने सरकार के बजट को ठंडी क़वायद क़रार दिया है। साथ ही किसानों को मिलने वाली सहायता राशि घटाने की भी आलोचना की है।

शशि थरूर ने कहा-

सरकार की पूरी क़वायद ठंडी रही। हमें इसमें सिर्फ़ एक अच्छी चीज़ देखने को मिली और वो है मध्यम वर्ग को टैक्स में मिलने वाली छूट। किसानों को मिलने वाली आय सहायता राशि को 6000 रखा गया है जो 500 रूपये मासिक पड़ता है। क्या वो इससे इज़्ज़त और गरिमा के साथ जी सकेंगे?”

ग़ौरतलब है कि, आज पेश हुए बजट में सरकार ने मिडल क्लास को इनकम टैक्स में भारी छूट देते हुए टैक्स के लिए इनकम का दायरा 2.5 लाख रुपये से बढ़ाकर 5 लाख रू सालाना कर दिया है। यानी अब 5 लाख तक के सालाना कमाई वालों को इनकम टैक्स नहीं देना पड़ेगा।

बता दें कि, इस बार बजट, रेल मंत्री पीयूष गोयल ने संसद में पेश किया है, उनके पास वित्त मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार है। वित्तमंत्री अरूण जेटली की तबीअत ख़राब है और वो अमेरिका में इलाज करा रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here