आज सुबह यानी गुरूवार को रूस ने यूक्रेन पर हमला कर दिया है। रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने सेना को यूक्रेन के खिलाफ सैन्य करवाई करने के आदेश दे दिया है। यूक्रेन ने भी आधकारिक तौर पर बयान देते हुए रूस के साथ युद्ध की घोषण कर दी है।

विश्वभर के देशो से इस सैन्य करवाई पर प्रतिक्रिया आने लगी है। भारत सरकार ने भी यूक्रेन में रह रहे भारतीयों के लिए एडवाइजरी जारी कर की है। भारतीय विदेश मंत्रालय ने यूक्रेन में रहने वाले भारतीय से कहा है “कृपया शांत रहें और जहाँ भी हैं सुरक्षित रहें। जो लोग कीएफ़ की यात्रा कर रहे हैं और वे भी जो पश्चिमी कीएफ़ से आ रहे हैं, उन्हें सलाह दी जाती है कि वे जिस शहर में रह रहे हैं, वहाँ लौट जाएँ।”

दूतवास ने कहा आगे भी समय-समय पर एडवाइजरी जारी कर सुचना दी जाएगी। गुरुवार को 182 भारतीय को लेकर यूक्रेनियन एयरलाइंस विमान दिल्ली आया है। और इस से पहले भी 242 भारतीय एयर इंडिया विमान से वापिस भारत आ गए थे । संयुक्त राष्ट्र संघ के आकड़ों की माने तो यूक्रेन में 20000 भारतीय छात्र रहते है। इनमें अधिकतर मेडिकल के विद्यार्थी हैं। अमेरिका के साथ काफी देशों ने इस सैन्य करवाई पर निंदा की और यूक्रेन को हर संभव मदद देने का आशवासन दिया है।

वही भारत ने रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे विवाद पर चिंता जतायी है। यूक्रेन के प्रधानमंत्री जेलेंस्की ने विश्वभर के देशों से इस मामले पर हस्तक्षेप कर रूस के खिलाफ वैश्विक कारवाई करने की मांग की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here