भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव 2019 के लिए अपना संकल्प पत्र जारी कर दिया है। 50 पेज के इस संकल्प पत्र में कई क्षेत्रों के लिए कई वादे किए गए हैं। इस घोषणा पत्र को ‘संकल्पित भारत, सशक्त भारत’ नाम दिया गया है।

बीजेपी के संकल्प पत्र को दिल्ली के पार्टी मुख्यालय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में जारी किया गया, लेकिन इसे जारी करने के बाद पीएम मोदी ने पत्रकारों से बात नहीं की। वह पत्रकारों के सवाल लिए बग़ैर ही वहां से चले गए। पीएम मोदी के इस रवैये की सोशल मीडिया पर कई पत्रकार आलोचना कर रहे हैं।

घोषणापत्र जारी होने के बाद मोदी ने पत्रकारों से नहीं की बात, अभिसार बोले- बधाई हो, आपने इतिहास रचा है

पत्रकार उमासंकर सिंह ने ट्विटर के ज़रिए इसपर आपत्ति जाताते हुए कहा, “कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी ने कांग्रेस घोषणा पत्र जारी करने के बाद पत्रकारों के सवाल लिए पर अहंकारी शहंशाह ने न तो कोई सवाल लिया न किसी पत्रकार की हिम्मत हुई सवाल पूछने की”। 

ग़ौरतलब है कि इससे पहले कांग्रेस द्वारा जारी किए गए अपने घोषणा पत्र के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पत्रकारों के बातचीत की थी। उन्होंने घोषणा पत्र को लेकर पत्रकारों के सवालों का डटकर जवाब दिया था। लेकिन पीएम मोदी ने ऐसा नहीं किया।

बता दें कि बीजेपी ने अपने घोषणा पत्र में राष्ट्रीय सुरक्षा के अलावा गरीबों, किसानों और युवाओं से तमाम वादे किए हैं। हालांकि विपक्षी इसे नया जुमला करार दे रहे हैं। कांग्रेस पार्टी ने बीजेपी के घोषणापत्र को झूठ का गुब्बारा करार दिया है।

कांग्रेस नेता अहमद पटेल ने कहा कि बीजेपी के घोषणापत्र में सिर्फ मैं ही मैं हूं, इसमें ना देश है और ना पार्टी है। अहमद पटेल ने कहा कि बीजेपी के घोषणापत्र में सिर्फ मैं, मेरा और मेरा अहंकार शामिल है। उन्होंने कहा कि ये सिर्फ झूठ का गुब्बारा है, इससे अच्छा होता कि बीजेपी माफीनामा जारी कर देते।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here