भारतीय जनता पार्टी(BJP) ने लोकसभा चुनाव के मद्देनजर अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है। 50 पेज के इस घोषणा पत्र में कई क्षेत्रों के लिए कई वादे किए गए हैं। इस घोषणा पत्र को ‘संकल्पित भारत, सशक्त भारत’ नाम दिया गया है।

BJP के इस बार के घोषणा पत्र में एक बार फिर से राम मंदिर मुद्दे को शामिल किया गया है। घोषणा पत्र में कहा गया है कि राम मंदिर निर्माण को लेकर पार्टी हर तरह के प्रयास करेगी। पार्टी का मानना है कि जल्द से जल्द सौहार्दपूर्ण माहौल में राम मंदिर का निर्माण हो।

BJP के इस वादे को लेकर आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि आज भाजपा अपने संकल्प पत्र में राम मंदिर कानूनी तरीके से बनाने की बात कर रही है, जबकि 32 सालों तक वह मंदिर के नाम पर धार्मिक उन्माद फैलाती रही, हिंदू-मुसलमानों को आपस में लड़वाती है।

23 साल से BJP ‘राम मंदिर’ बनाने का वादा कर रही है लेकिन सिर्फ अपना 5 स्टार ‘दफ्तर’ बना रही है

उन्होंने कहा कि भाजपा ने 32 साल बाद संविधान के तहत मंदिर बनाने की बात करके यह साबित कर दिया है कि इन लोगों ने 32 साल तक हिन्दुओ को धोखा देने का काम किया है। उन्होंने कहा कि इसके लिए भजपाइयों को अयोध्या जाकर राम लला के सामने नाक रगड़कर माफी मांगनी चाहिए।

बता दें कि 1980 में भारतीय जनता पार्टी का गठन हुआ था। पार्टी ने आठवीं लोकसभा यानी 1984 में पहली बार चुनाव लड़ा था। जिसमें उसे 2 सीटों पर कामयाबी भी मिली थी। पार्टी ने उसी वक्त से आयोध्या में राम मंदिर बनाने का लोगों को सपना दिखाना शुरु कर दिया था।

घोषणापत्र जारी होने के बाद मोदी ने पत्रकारों से नहीं की बात, अभिसार बोले- बधाई हो, आपने इतिहास रचा है

हालांकि इतना वक्त बीत जाने के बाद भी पार्टी ने इस सपने को हक़ीक़त नहीं बनाया और चुनाव दर चुनाव इस मु्द्दे को भुनाती रही। जिसके नतीजे में आज लोकसभा में उसकी पूर्ण बहुमत है और अगला चुनाव भी पार्टी इसी मुद्दे पर लड़ने की तैयारी में है। इसीलिए अपने घोषणापत्र में पार्टी ने इस मुद्दे को प्रमुखता से जगह दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here