सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान भारत दौरे पर मंगलवार रात को नई दिल्ली पहुंचे। उनका स्वागत प्रोटोकॉल तोड़ते हुए पूरी गर्मजोशी के साथ ख़ुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया। इस दौरान उनके साथ विदेश राज्य मंत्री जनरल वीके सिंह भी थे।

इससे पहले मोहम्मद बिन सलमान पाकिस्तान दौरे पर थे। जहां उन्होंने पाकिस्तान को 20 अरब डॉलर देने की घोषणा की थी। बता दें कि सऊदी के क्राउन प्रिंस ने पाकिस्तान को आर्थिक मदद देने की यह घोषणा पुलवामा में हुए आतंकी घटना के एक दिन के बाद की थी। पाकिस्तान की ओर से भी यह दावा किया गया है कि सऊदी अरब पुलवामा हमले के मुद्दे पर पाकिस्तान के साथ खड़ा है।

मोदी के मंत्री ने मनमोहन सरकार की ‘कश्मीर नीति’ को अपनी सरकार से बताया बेहतर

ऐसे में पीएम मोदी का प्रोटोकॉल तोड़कर सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस का ज़ोरदार स्वागत करना कई लोगों को नागवार गुज़रा है। सोशल मीडिया पर देश की कई जानी मानी हस्तियों ने इसपर ऐतराज़ जताते हुए इसे शर्मनाक बताया है।

पत्रकार रोहिणी सिंह ने ट्वीट कर लिखा, “कितने शर्म की बात है मोदी जी। ख़ौफ़नाक पुलवामा अटैक के एक दिन बाद ही पाकिस्तान को 20 बिलियन डॉलर देने वाले वाले शख्स का अभिवादन करने के लिए आप एयरपोर्ट भागकर पहुंचते हैं”।

ग़ौरतलब है कि मोहम्मद बिन सलमान के दौरे से पहले सऊदी अरब के विदेश मंत्री अदेल अल जुबैर ने सोमवार को कहा था कि पुलवामा में हुए आतंकवादी हमले के मद्देनजर भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव को रियाद ‘कम’ कराने का प्रयास करेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here