महागठबंधन की महारैली में अभी तक का अजेंडा सिर्फ़ मोदी हटाओ, ख़ुद को बचाओ फिर आपस में निपटाओ, PM किसी को भी बनाओ, देश में बस पुराने दिन ले आओ और मज़े उड़ाओ।

आमतौर पर ऐसी भाषा का प्रयोग भारतीय जनता पार्टी BJP के प्रवक्ताओं और नेताओं की होनी चाहिए थी, मगर ये बयान एक पत्रकार का है जिसका काम तो है निष्पक्षता से खबरें देना मगर ऐसा हो नहीं रहा है।

दरअसल आज पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी mamata banerjee ने कोलकता kolkata में ब्रिगेड परेड ग्राउंड पर टीएमसी TMC की ‘यूनाइटेड इंडिया’ रैली united india rally का आयोजन किया।

BJP IT सेल का काम क्यों कर रहा है ABP न्यूज़? विपक्ष की महारैली को बताया ‘देशद्रोहियों’ का जमावड़ा!

जहां मंच पर देश भर के विपक्ष के नेता मौजूद रहे। रैली में जनसैलाब उमड़ा है। कोलकाता के ब्रिगेड परेड ग्राउंड पर टीएमसी द्वारा आयोजित रैली में विपक्ष के कई नेता पहुंचे।

रैली स्थल पर राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू समेत विपक्षी दलों के 20 नेता पहुंचे।

महारैली में बोलीं ममता- ‘अखिलेश जी आप BJP को यूपी से ज़ीरो करिए, हम बंगाल से ज़ीरो करेंगे’

इस रैली को देख न्यूज़ 18 के एंकर ने सोशल मीडिया पर जो लिखा उसपर कांग्रेस प्रवक्ता ने कटाक्ष करते हुए लिखा, ये ट्वीट संबित पात्रा के अकाउंट से है।

वहीं इस ट्वीट पर लोगों ने प्रतिक्रिया दी, एक यूज़र ने लिखा- महागठबंधन वाले ऐसा ना करो अगर सब मिलके मोदी को हरा दोगे तो दलाल अमिश देवगन का भट्टी कैसे चलेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here