
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में जनता से वोट मांगने जा रहे बीजेपी नेताओं और विधायकों की जमकर किरकिरी हो रही है। लगातार बीजेपी के नेताओं को जनता के बीच विरोध का सामना करना पड़ रहा है।
ताज़ा मामला उज्जैन के नागदा खाचरोद से सामने आया है। जहां बीजेपी उम्मीदवार दिलीप सिंह शेखावत से नाराज़ एक शख्स ने उन्हें जूते का हार पहना दिया। इस बात से नाराज़ शेखावत के समर्थकों ने युवक की पिटाई कर दी। यह घटना सोमवार शाम की है।
समाचार एजेंसी एएनआई ने इस घटना का वीडियो जारी किया है। इस वीडियो में दिख रहा है कि एक शख्स बीजेपी विधायक और कैंडिडेट दिलीप शेखावत को जूतों की माला पहनाकर अपना ग़ुस्सा ज़ाहिर करता है।
MP में सियासी हवा BJP के ख़िलाफ़, अब पार्टी से नाराज़ जनता ने ‘विधायक’ को पहनाई जूते की माला
पहले तो विधायक समझ नहीं पाते हैं और वह माला पहन लेते हैं, मगर बाद में जैसे ही उन्हें लगता है कि शख्स ने जूते की माला पहनाई है, वह आग बबूला हो जाते हैं और उस शख्स पर टूट पड़ते हैं।
हालांकि वीडियो को ग़ौर से देखने पर पता चलता है कि जिस शख्स ने जूतों की माला पहनाई है वो बीजेपी का ही कार्यकर्ता है क्योंकि वीडियो में उसके सिर पर भगवा रंग की टोपी दिखाई दे रही है।
छत्तीसगढ़ चुनाव: 130 पोलिंग बूथ पर EVM ख़राब होने के कारण मतदान रुका, कांग्रेस बोली- ये BJP का षडयंत्र है
बीजेपी विधायक को जूते की माला पहनाए जाने पर कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी ने तीखी प्रतिक्रिया दी है।
उन्होंने ट्वीट कर लिखा, “ये वीडियो दिखा रहा है कि मध्य प्रदेश की 7.5 करोड़ जनता को भाजपा पर ग़ुस्सा क्यों आता है और अब उन्होंने तय किया है के मामा तो ग़यो”!
ये विडीओ दिखा रहा है की मध्य प्रदेश की ७.५ करोड़ जनता को भाजपा पर ग़ुस्सा क्यों आता है और अब उन्होंने तय किया है के मामा तो ग़यो! https://t.co/DmzVUoF35r
— Priyanka Chaturvedi (@priyankac19) November 20, 2018
चुनावी समर में बीजेपी नेताओं की किरकिरी का यह कोई पहला मामला नहीं है। अभी दो दिन पहले ही शाजापुर के दुपाड़ा गांव में भी एक बीजेपी विधायक को लोगों के ग़ुस्से का सामना करना पड़ा था। तब बीजेपी विधायक अरुण भीमावद इलाके में विकास न होने से नाराज़ ग्रामीणों से पिटते-पिटते बचे थे।