आम आदमी पार्टी (आप) सांसद संजय सिंह ने दिल्ली सचिवालय में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर हुए हमले के लिए बीजेपी और केंद्र की मोदी सकार को ज़िम्मेदार ठहराया है।

उन्होंने कहा कि इतनी कड़ी सुरक्षा के बीच बिना सरकार की सहमति के कोई सचिवालय में मुख्यमंत्री पर हमला नहीं कर सकता।

आप सांसद ने ट्वीट कर लिखा, “दिल्ली सचिवालय की सुरक्षा मोदी सरकार के अधीन है तो कोई व्यक्ति मिर्च पाउडर और माचिस लेकर अरविंद केजरीवाल तक कैसे पहुँच गया? ये हमला जानलेवा हो सकता था, भाजपा ने CBI, पुलिस, अफ़सर व गुंडे सब अरविंद केजरीवाल के पीछे छोड़ रखा है”।

बता दें कि यह हमला तब हुआ जब केजरीवाल तीसरी मंजिल पर अपने चेंबर से भोजन करने के लिए निकले थे। चेंबर के बाहर ही आरोपी युवक खड़ा था। वह माचिस की डिबिया में चिली पाउडर लेकर आया था। आरोपी केजरीवाल के करीब गया और उनपर चिली पाउडर फेंक दिया। इस हमले में केजरीवाल का चश्मा भी टूट गया।

पुलिस ने चिली पाउडर फेंकने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया है। उसे इंद्रप्रस्थ पुलिस स्टेशन ले जाया गया है। आरोपी का नाम अनिल कुमार शर्मा है और वह नारायणा का रहने वाला है।

CM केजरीवाल पर फेंका गया मिर्ची पाउडर, AAP बोली- सिग्नेचर ब्रिज का बदला ले रही भाजपा

ग़ौरतलब है कि इससे पहले भी अरविंद केजरीवाल पर इस तरह के हमले हो चुके हैं। अरविंद केजरीवाल पर साल 2016 में अक्टूबर में राजस्‍थान के बीकानेर में स्‍याही फेंकी गई थी। तब वह आम आदमी पार्टी के एक स्‍थानीय नेता की शोक सभा में शामिल होने गए थे।

इतना ही नहीं, जनवरी में एक महिला ने दिल्‍ली के छत्रसाल स्‍टेडियम में केजरीवाल पर स्‍याही फेंक दी थी। इसके चलते दिल्‍ली सरकार ने दिल्‍ली पुलिस पर अरविंद केजरीवाल की सुरक्षा में कमी रखने और लापरवाही बरतने का आरोप भी लगाया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here