राफ़ेल विवाद गर्मागर्मी के बीच पीएम के संसद में मौजूद न होने को लेकर कांग्रेस प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी ने पीएम मोदी पर निशाना साधा है। प्रियंका ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी राफ़ेल चोरी को लेकर बौखलाए हुए हैं।

कांग्रेस प्रवक्ता ने ट्वीट कर लिखा-

“सवालों से प्रधानमंत्री मोदी जी को परेशानी और बेचैनी क्यों है? इतनी बौखलाहट है राफ़ेल की चोरी को लेकर के आज तो पार्लियामेंट को ही वणक्कम कर दीया!”

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी ने भी संसद में मौजूद न रहने के लिए कटघरे में खड़ा किया है

कल कांग्रेस प्रेसिडेंट राहुल गाँधी ने पीएम को चैलेंज करते हुए संसद में राफ़ेल पर उनका सामना करने के लिए कहा था। लेकिन इससे बचते हुए पीएम मोदी आज पंजाब चले गए, वहाँ कि एक प्राइवेट यूनिवर्सिटी के छात्रों को सम्बोधित करने।

लोकसभा में राफ़ेल को लेकर मोदी पर भड़की शिवसेना, कहा- अगर सरकार साफ़ है तो JPC जांच से क्यों डर रही है?

इस पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी ने तंज़ कसते हुए कहा कि, “ऐसा लगता है कि हमारे प्रधानमंत्री संसद से भाग खड़े हुए हैं और अपनी ही खोली किताब राफ़ेल परीक्षा से बच रहे हैं। संसद आने के बजाए पीएम पंजाब में Lovely Professional University के छात्रों को सम्बोधित करेंगे।“

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि, मैं विश्वविद्यालय के छात्रों से सम्मान के साथ ये निवेदन करता हूँ कि उनसे 4 सवालों के जवाब माँगे जो कल मैने पूछा था।

वो सवाल जो कल राहुल गाँधी ने पीएम से पूछा था-

राहुल गाँधी ने कल ट्वीट करते हुए लिखा था कि, कल प्रधानमंत्री को ओपेन बुक राफ़ेल एग्ज़ाम का सामना करना है-

फिर से सुप्रीम कोर्ट पहुंचा राफ़ेल विवाद, प्रशांत बोले- कोर्ट को गुमराह किया गया, इस बार फंसेंगे मोदी

एग्ज़ाम के सवाल पहले से हाज़िर हैं-

  1. जब इंडियन एयरफ़ोर्स को 126 लड़ाकू विमानों की ज़रूरत थी तो सिर्फ़ 36 विमानों की डील क्यों की आपने?
  2. एक विमान की क़ीमत 560 करोड़ के बदले 1600 करोड़ कैसे हो गई?
  3. HAL के बदले राफ़ेल डील अनिल अम्बानी को क्यों दी गई?

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here