लखीमपुर खीरी मामले में SIT की रिपोर्ट आने के बाद से गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी के बर्खास्तगी की मांग तेज हो गई है। विपक्ष ने आज लोकसभा में भी इस मुद्दे को उठाया है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा है, ”गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा क्रिमनल हैं, इन्हें मंत्री पद से बर्खास्त कर देना चाहिए।”

बता दें कि लखीमपुर में किसानों पर गाड़ी चढ़ाने के मामले में अजय मिश्रा टेनी का बेटा आशीष मिश्रा हत्या का आरोपी है। हाल ही में SIT ने लखीमपुर खीरी की घटना पूरी तरह सोची-समझी साजिश बताया है। SIT ने इस मामले में मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा समेत सभी 14 आरोपियों पर हत्या का प्रयास करने और सुनियोजित तरीके से प्लानिंग करके वारदात को अंजाम देने जैसी धाराओं में मुकदमा दर्ज करने की इजाज़त मांगी है।

Image

जांच अधिकारी विद्या राम दिवाकर ने लखीमपुर सीजेएम कोर्ट में आशीष मिश्रा समेत सभी आरोपियों पर लगी IPC की तीन धाराओं को हटाने की अर्जी दी है। अर्जी में IPC की धारा 279 लापरवाही से ड्राइविंग, 338 गंभीर चोट पहुंचाने और गैर इरादतन हत्या 304 A की धारा को हटाकर आशीष मिश्रा, अंकित दास समेत सभी 14 आरोपियों पर नई धाराओं, 307 हत्या का प्रयास, 326 खतरनाक हथियार से चोट पहुंचाना, सुनियोजित प्लानिंग की धारा 34 और अवैध शस्त्र रखने और बरामदगी 3/25 के साथ-साथ लाइसेंसी हथियार के दुरुपयोग की धाराओं को बढ़ाने की मांग की गई है।

बता दें कि 3 अक्टूबर 2021 को लखीमपुर खीरी के तिकुनिया में किसानों का एक समूह उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या की यात्रा के ख़िलाफ़ प्रदर्शन कर रहा था। तभी पीछे से आयी तीन गाड़ियों ने किसानों के जत्थे को निर्ममता के साथ कुचल दिया। मौके पर ही चार किसान और एक पत्रकार की मौत हो गयी। गुस्साई भीड़ ने आशीष के ड्राइवर समेत तीन लोगों की हत्या कर दी। आरोप है कि घटना के दौरान भाजपा नेताओं ने फायरिंग भी की।

वीडियोः डॉलर हुआ 76 के पार, CM रहते चिंता जताने वाले मोदी अब क्यों हैं मौन?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here