किसानों पर गाड़ी चढ़ाकर कुचलने के आरोपी आशीष मिश्रा के पिता गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी को सशस्त्र सीमा बल ने मुख्य अतिथि के तौर पर आमंत्रित किया है। दरअसल 20 दिसंबर को दिल्ली में सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) की 58वीं वर्षगांठ परेड है। अजय मिश्रा के कार्यालय ने पुष्टि की है कि वह निश्चित रूप से इस समारोह में शामिल होंगे।

न्यूज़18 से बात करते हुए सशस्त्र सीमा बल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा है कि, ”मंत्री इस अवसर की शोभा बढ़ाएंगे और दिल्ली में सोमवार को होने वाली हमारी 58वीं वर्षगांठ परेड के मुख्य अतिथि होंगे”

बता दें कि, लखीमपुर खीरी मामले की जांच कर रही SIT ने साफ कर दिया है कि किसानों को कुचलने की घटना पूरी तरह सोची-समझी साजिश थी। मामले के मुख्य आरोपी गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा पर SIT ने हत्या का प्रयास करने और सुनियोजित तरीके से प्लानिंग करके वारदात को अंजाम देने जैसी धाराओं में मुकदमा दर्ज करने की इजाज़त मांगी है।

Image
ट्विटर- @AnkurSharma__

विपक्ष का विरोध

वहीं आज सुबह से ही लोकसभा में विपक्ष अजय मिश्रा टेनी को मंत्री पद से बर्खास्त करने की मांग कर रहा है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा है कि अजय मिश्रा अपराधी हैं उन्हें तुंरत मंत्री पद से बर्खास्त कर देना चाहिए।

 

इसके अलावा कल एक वीडियो भी समाने आया था जिसमें अजय मिश्रा टेनी पत्रकारों को दी गाली और धमकी देते नजर आ रहे हैं। बेटे आशीष मिश्रा को फंसते देख पत्रकारों के सवाल पर बौखलाए अजय मिश्रा टेनी ने कहा, ”यही सा#& जो मीडिया वाले हैं ना, एक निर्दोष आदमी को फंसाया है, शर्म नहीं आती है कितने गंदे लोग हैं.. ” इतना ही नहीं टेनी ने पत्रकार पर हाथ उठाने की भी कोशिश की, लेकिन साथ में खड़े लोगों ने रोक लिया। इतना सब कुछ करने के बाद भी मोदी सरकार की कृपा से अजय मिश्रा टेनी अपने पद पर बने हुए हैं।

क्या हुआ था लखीमपुर खीरी में?

3 अक्टूबर 2021 को लखीमपुर खीरी के तिकुनिया में किसानों का एक समूह उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या की यात्रा के ख़िलाफ़ प्रदर्शन कर रहा था। तभी पीछे से आयी तीन गाड़ियों ने किसानों के जत्थे को निर्ममता के साथ कुचल दिया। मौके पर ही चार किसान और एक पत्रकार की मौत हो गयी। गुस्साई भीड़ ने आशीष के ड्राइवर समेत तीन लोगों की हत्या कर दी। आरोप है कि घटना के दौरान भाजपा नेताओं ने फायरिंग भी की।

ये भी पढ़ेंः लखीमपुर पर SIT का खुलासा : मंत्री अजय मिश्रा के बेटे ने योजना बनाकर की थी किसानों की हत्या, अब टेनी कब बर्खास्त होंगे ?

ये भी पढ़ेंः डॉलर हुआ 76 रुपए के पार, क्या मोदीजी अब भी कहेंगे रुपए का गिरना देश का दुर्भाग्य है?

वीडियोः Congress के शासन वाले Punjab में क्यों नहीं लड़ सकती हैं लड़कियां?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here