पिछले 10 दिनों पट्रोल-डीजल के दाम 9 बार बढ़े हैं। देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 101 रूपये और डीजल 93 रूपये से ऊपर पहुंच चुका है । ईंधन के बढ़ते दामों को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गाँधी और अन्य कांग्रेस नेताओं ने सड़क पर उतरकर मोदी सरकार पर जम कर हमला बोला।

कांग्रेस पार्टी ने नई दिल्ली के विजय चौक पर धरना प्रदर्शन करते हुए महंगाई मुक्त भारत के नारे लगाए। धरने के दौरान राहुल गाँधी ने कहा “पिछले 10 दिनों में 9 बार पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ाये गए है। इसकी मार मध्यम गरीब लोगों पर पड़ती है। सरकार से हमारी मांग है कि सरकार पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ाना बंद करे। महंगाई के खिलाफ पुरे देश में हमार प्रदर्शन चलेगा।”

राहुल गाँधी के अलावा धरना प्रदर्शन में अन्य कांग्रेस नेता भी मौजूद थे। कांग्रेस पार्टी ने मोदी सरकार पर गरीबो से पैसा चुराकर उद्योगपतियों को देने का आरोप भी लगाया। इसी दौरान राहुल गाँधी ने एक ट्वीट भी किया जिसमें उन्होंने भारत और उसके पडोसी देशों के पेट्रोल दाम का जिक्र भारतीय रूपये में करते हुए मोदी सरकार पर तंज कसा।

राहुल गाँधी ने कहा “भारतीय रुपए में पेट्रोल के दाम: अफगानिस्तान – 66.99, पाकिस्तान – 62.38, श्रीलंका- 72.96 , बांग्लादेश 78.53 भूटान 86.28 नेपाल97.05 इंडिया 101.81 प्रश्न न पूछो ‘फ़क़ीर’ से, कैमरा पर बाँटे ज्ञान। जुमलों से भरा झोला लेकर,लूटे हिंदुस्तान”

पांच राज्यों में विधान सभा चुनाव से पहले और चुनाव के दौरन मोदी सरकार ने साढ़े चार महीने तक पेट्रोल-डीजल और गैस के दाम में कोई बढ़ोतरी नहीं की। हालांकि चार राज्यों में सरकार बनने के बाद दाम तेजी से बढ़ने लगे हैं। ईंधन के बढ़ते हुए दाम का असर अन्य चीजों पर देखा जा सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here