एक तरफ कोरोना की तीसरी लहर दस्तक दे रही है, तो दूसरी तरफ पांच राज्यों के चुनाव नज़दीक हैं। आज निर्वाचन आयोग ने विधानसभा चुनावों की तारीखों की घोषणा भी कर दी है। मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया है कि 403 सीटों वाले उत्तर प्रदेश में सात चरणों में चुनाव कराए जाएंगे। चुनाव 10 फरवरी से शुरू होकर 10 मार्च को खत्म होगा।

पहले चरण का चुनाव 10 फरवरी, दूसरे चरण का मतदान 14 फरवरी, तीसरे का 20 फरवरी, चौथे चरण का 23 फरवरी, पांचवे चरण का 27 फरवरी, छठे चरण का 3 मार्च और सांतवे चरण का 7 मार्च को होगा। मतगणना की तारीख 10 मार्च तय की गई है।

चुनाव की तारीखों की घोषणा होते ही राज्य में सियासी उठा-पटक तेज़ हो गई है। भाजपा एक बार फिर सरकार बनाने का दावा कर रही है और विपक्षी दल सत्ता परिवर्तन की बात कर रहे हैं। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्टीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने योगी सरकार पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया है, “उ.प्र.की जनता तानाशाही भाजपा सरकार को बदलेगी,10 मार्च को सुभासपा-सपा गठबंधन की प्रचंड बहुमत से सरकार बनेगी। मा. अखिलेश यादव जी उत्तर प्रदेश के सीएम बनेंगे। तारीख बदला है, सरकार बदलेगा भाजपा का खदेड़ा होगा”

 

लोकतंत्र के महापर्व में प्रदेश के चुनाव की तिथियों की घोषणा का स्वागत करते हुए योगी आदित्यनाथ ने अपने ट्विटर पर लिखा, “भारतीय जनता पार्टी डबल इंजन की सरकार की उपलब्धियों के आधार पर जनता जनार्दन के आशीर्वाद से प्रचंड बहुमत की सरकार बनाने में सफल होगी।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here