24 फरवरी को प्रधानमंत्री मोदी ने प्रयागराज पहुंचे और कुंभ में चुनावी डुबकी लगाई। स्नान, पूजा, दर्शन.. आदि करने के बाद पीएम मोदी ने पांच सफाईकर्मियों के पैर धोए और सम्मानित किया।

कैमरे के सामने सफाईकर्मियों के पैर धुलने के बाद मंच से भाषण देते हुए प्रधानमंत्री ने कहा ‘इन्होंने (सफाईकर्मियों ने) अपने प्रयासों से कुंभ के विशाल क्षेत्र में साफ-सफाई को पूरी दुनिया में चर्चा का विषय बना दिया।’

प्रधानमंत्री ने सफाई कर्मचारियों की तारीफ की लेकिन तारीफ से तो रोजी-रोजी चलती नहीं है। कुंभ के दौरान कई ऐसी मीडिया रिपोर्ट आई जिसमें बताया गया कि कुंभ में काम कर रहे सैकड़ों सफाई कर्मचारियों को कई महीने से वेतन नहीं मिला है। कुछ ऐसे भी सफाई कर्मचारी हैं जिन्हें माघ मेले का भी पैसा नहीं मिला।

सफाईकर्मियों के पांव धोकर PM मोदी संदेश दे रहे है कि सफाईकर्मी ‘तुच्छ’ हैं और मैं ‘महान’ : बेजवाड़ा विल्सन

वरिष्ठ पत्रकार राजदीप सरदेसाई ने सफाई कर्मचारियों के इसी समस्या को रेखांकित किया है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है ‘सलाम प्रधान मंत्री! आपने सफ़ाई कर्मचारियों के पैर धोये! Great symbolic gesture! Salute and respect! ! बस एक असलियत और भी है: कई municipal सफ़ाई कर्मचारियों को कई महीनों तक वेतन नहीं मिलती: उनके लिए भी कुछ करिए! Vote ही नहीं, बहुत और असली दुआ मिलेगी!’

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here