बीजेपी शासित राज्यों में गाय के नाम पर हिंसा थमने का नाम ही नहीं ले रही। ताज़ा मामला हरियाणा के रोहतक से सामने आया है। जहां गोतस्करी के शक में भीड़ ने एक मुस्लिम युवक नौशाद मोहम्मद को घंटो तक बांधकर बेरहमी से पीटा। इस मामले में पुलिस पर भी आरोप लगे हैं।

यह घटना पिछले हफ्ते शनिवार शाम रोहतक के गांव भालौठ में हुई। जहां बस स्टैंड पर खड़ी पशुओं से भरी एक गाड़ी को देखकर एक ग्रामीण ने आसपास के इलाके में गोतस्करी की बात फैला दी।

ग्रामीण की बात पर भीड़ इकठ्ठा हो गई और गाड़ी पर धावा बोल दिया। इस दौरान भीड़ ने नौशाद को पकड़कर उसे खंभे से बांध दिया और उसकी बेरहमी से पिटाई शुरु कर दी।

हरियाणाः गाय के नाम पर ‘मुस्लिम शख्स’ की पिटाई, पुलिस पर भीड़ का साथ देने का आरोप

पीड़ित नौशाद ने बताया कि किस बेरहमी से उसे पीटा गया। नौशाद के मुताबिक, बस स्टैंड से ही उसके पीछे जशपाल गुमाना नाम का युवक पीछे पड़ गया। मेरे पीछे भागते वक्त सबका ध्यान खींचने के लिए वो गोतस्कर कहकर जोर-जोर से चिल्लाने लगा। शोर सुनकर लोगों की भीड़ उसके साथ मरे पीछे दौड़ी और मुझे पकड़ लिआ। जब तक मैं कुछ समझ पाता मेरी नाक से खून आने लगा।

नौशाद ने बताया हाथों में डंडे, लोहे की छड़ लेकर लोगों ने मुझ पर बरस पड़े। यही नहीं किसी ने तो मेरे शरीर पर सुलगती हुई बीड़ी ही लगा डाली। पीड़ित ने यह भी बताया कि जब पुलिस मौके पर पहुंची तो उसे बचाने के बजाए उलटा उसे चेन से बांध दिया।

नौशाद ने बताया कि उनकी गाड़ी में गाय नहीं भैंस थी। उसने बताया कि वह हरियाणा के चर्खी दादरी गांव में डेयरी चलाता है। यह काम वह बीते 10 साल से कर रहा है। इसके बावजूद पुलिस ने पीड़ित नौशाद के खिलाफ़ ही गो तस्करी के मामले में मुकदमा दर्ज किया है।

केरल में RSS दफ्तर से बरामद हुए हथियार, पत्रकार बोलीं- अगर यह किसी ‘मुस्लिम संगठन’ के यहां से मिलते तो अबतक बवाल हो जाता

इसपर समाजसेवी एवं लेखक राम पुनियानी ने चिंता जताते हुए प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, “रोहतक में गो-हुड़दंगियों ने 24 वर्षीय मवेशी व्यापारी को 2 घंटे तक पीटा, अस्पताल ले जाने के बजाय पुलिस ने पीड़ित को चेन से बांधा। क्या भारत में आतंकवाद पाकिस्तान से ज्यादा बढ़ रहा है”?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here