केरल पुलिस ने बुधवार को तिरुवनंतपुरम में नेदुमंगद स्थित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के जिला कार्यालय पर छापा मारा है। इस छापेमारी में RSS कार्यालय से भारी मात्रा में हथियार बरामद किए गए हैं।

इस मामले पर पत्रकार रोहिणी सिंह ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने ट्विटर पर इस ख़बर को शेयर करते हुए लिखा, “सोचिए कितना बवाल होता अगर यह हथियार एक मुस्लिम संगठन के यहां से बरामद होते”!     

यह छापेमारी आरएसएस प्रचारक नूरानंद प्रवीण की तलाश में की गई। प्रवीण को पुलिस नेदुमंगद पुलिस थाने पर बम फेंकने के मामले में तलाश कर रही है। प्रवीण फिलहाल फरार है। केरल पुलिस ने इसी संबंध में आरएसएस के ज़िला कार्यालय पर छापेमारी की।

थाने पर बम फेंकने के मामले में केरल पुलिस ने RSS कार्यालय पर मारा छापा, भारी मात्रा में हथियार बरामद

इस छापेमारी में पुलिस को परिसर से तलवारें, बम बनाने के लिए इस्तेमाल किया जाने वाले रासायनिक पदार्थ डैगर, स्केथेस और हाइड्रोजन पेरोक्साइड मिले हैं। जिसे ज़ब्त कर लिया गया है। पुलिस को इस बात के भी सबूत मिले हैं कि बम विस्फोट मामले का आरोपी प्रवीण कार्यालय को पनाहगाह के रूप में इस्तेमाल कर रहा था।

छापेमारी के दौरान पुलिस को प्रवीण को भेजे गए एक कूरियर की रसीद भी मिली है। पुलिस ने यह छापेमारी उस सूचना के आधार पर की है जिसमें बताया गया था कि प्रवीण कार्यालय में छिपा हुआ है।

RSS नेता पुलिस थाने पर ‘बम’ फेंकता है, लेकिन उसे कोई ‘आतंकी’ नहीं कहता, क्यों? : शेहला राशिद

बता दें कि पिछले हफ्ते प्रदर्शन के दौरान RSS के कार्यकर्ताओं ने पुलिस थाने को बम से उड़ाने की कोशिश की थी। RSS कार्यकर्ताओं ने तिरुवनंतपुरम में पुलिसकर्मियों को जान से मारने के इरादे से नेदुमंगद पुलिस स्टेशन पर बम फेंका था।

पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर इस मामले में संघ के चार कार्यकर्ताओं के खिलाफ केस दर्ज किया। जिसमें संघ प्रचारक नूरानंद प्रवीण का नाम भी शामिल है। जो फिलहाल फरार है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।   

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here