एक का सरनेम है ‘यादव’ और एक का सरनेम है ‘मिश्रा’, दोनों बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री रहे हैं। दोनों को चारा घोटाला मामले में जेल की सज़ा हुई है। फ़र्क़ ये है कि जिसका सरनेम ‘यादव’ है वो जेल की चारदीवारी में क़ैद है और जिसका सरनेम ‘मिश्रा’ है वो किसी आलीशान जगह पर पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी के साथ अपनी किताब का मज़े से विमोचन कर रहा है।

हम बात कर रहे हैं बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव की और बिहार के ही पूर्व सीएम जगन्नाथ मिश्रा की।

दोनों को सीबीआई की विशेष अदालत ने चारा घोटाला केस में पाँच साल की क़ैद की सज़ा सुनाई थी। लालू यादव रांची की बिरसा मुंडा जेल में क़ैद हैं, वो बीमार है इसलिए वहीं पर रिम्स अस्पताल में इलाज करवा रहे हैं।

आलोक वर्मा पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले से ये साफ हो गया कि IRCTC घोटाले में ‘लालू और तेजस्वी’ को भाजपा ने फंसाया था

दूसरी ओर हैं जगन्नाथ मिश्रा जोकि ज़मानत पर बाहर हैं। बीमार लालू यादव और जगन्नाथ मिश्रा दोनों ही बीमार हैं। यादव को शुगर है तो मिश्रा को कैंसर।

फ़र्क़ ये है कि लालू क़ैद में हैं और जगन्नाथ मिश्रा लगातार ज़मानत पर हैं और वो वीआईपी लोगों के साथ उठ बैठ रहे हैं। मिश्रा को वीआईपी ट्रीटमेंट मिश्रा होने के साथ-साथ इसलिए भी मिल रहा है क्योंकि उनका बेटा बीजेपी का उपाध्यक्ष भी है।

हाल ही में बीजेपी नेता और बिहार के डिप्यूटी सीएम सुशील कुमार ने जगन्नाथ मिश्रा की किताब ‘बिहार बढ़कर रहेगा’ का विमोचन किया। ये नज़ारा देखकर आक्रोशित होते हुए बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और लालू प्रसाद यादव के बेटे तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर लिखा-

CBI चीफ ने माना- ‘लालू यादव को गिरफ्तार करने के लिए मोदी सरकार ने मुझ पर दवाब बनाया था’

पूर्व CM पंडित जगन्नाथ मिश्रा जी, कथित चारा घोटाले में कथित सज़ायाफ्ता है। मेदांता में ईलाज के लिए ज़मानत पर है।घोटाले के याचिकाकर्ता सुशील मोदी सज़ायाफ्ता मिश्रा जी की पुस्तक बिहार बढ़कर रहेगाका विमोचन कर रहे है। बेटा बीजेपी का उपाध्यक्ष है। बाक़ी सब दलित-पिछड़े चोर है। है ना?

उन्होंने वाजिब सवाल उठाते हुए ये कहने की कोशिश की है कि, एक ही अपराध के लिए बराबर सज़ा पाए लालू यादव जेल में क्यों हैं और जगन्नाथ मिश्रा क्यों ज़मानत पर हैं जिनकी किताब का विमोचन छोटे मोदी कर रहे हैं?

कौन हैं जगन्नाथ मिश्रा-

जगन्नाथ मिश्रा तीन बार 1975, 1980, 1989-90 में बिहार के मुख्यमंत्री रह चुके हैं। उन्हें केंद्र की कांग्रेस सरकार में कैबिनेट मंत्री भी बनाया गया था। कांग्रेस से तल्ख़ी बढ़ने के बाद वह NCP में शामिल हो गए थे। और अब जनता दल के सदस्य हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here