महाराष्ट्र के डोंबिवली में पुलिस की क्राइम ब्रांच की टीम ने मंगलवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए BJP नेता धनंजय कुलकर्णी की दुकान पर छापेमारी की। इस छापेमारी में पुलिस को दुकान से भारी मात्रा में हथियार मिले हैं।

पुलिस ने हथियारों को कब्ज़े में लेकर BJP नेता को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि BJP नेता गिफ्ट की दुकान चलाने के नाम पर हथियारों की खरीद-फरोख्त करता था। पुलिस ने कहा कि आरोपी इन हथियारों को फैशनेबल वस्तुओं की बिक्री के नाम पर बेचा करता था।

BJP नेता की दुकान से ‘हथियार’ बरामद होते हैं, लेकिन ‘गोदी मीडिया’ ख़ामोश रहता है, क्यों?

गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। पुलिस ने आरोपी BJP नेता की दुकान से जो हथियार बरामद किए हैं, उनमें 62 स्टील और पीतल धातु के फायटर्स, 38 बटन चाकू, 25 चॉपर्स, 10 तलवारें, 9 कुर्की, 9 गुप्ती, 5 छुरा, 3 कुल्हाडी, 1 कोयता और एक एयरगन है।

इससे पहले हाल ही में केरल में बीजेपी से जुड़े संगठन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के दफ्तर से हथियारों के बरामद होने की ख़बर आई थी। पुलिस ने तिरुवनंतपुरम में नेदुमंगद स्थित आरएसएस के जिला कार्यालय पर छापा मारा था। इस छापेमारी में कार्यालय से भारी मात्रा में हथियार बरामद किए गए थे।

RSS दफ्तर के बाद अब BJP नेता की दुकान से बरामद हुआ हथियारों का जखीरा, क्या बड़े हमले की थी साज़िश?

लगातार हो रही हथियारों की बरामदगी में बीजेपी का नाम सामने आने पर लेखक एवं समाजसेवी राम पुनियानी ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, “आतंकवाद का कोई धर्म नहीं होता, सब जानते हैं! मगर पार्टी होती है,ये आज पता चला”!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here