Indian Media

महाराष्ट्र के डोंबिवली में पुलिस की क्राइम ब्रांच की टीम ने मंगलवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए BJP नेता धनंजय कुलकर्णी की दुकान पर छापेमारी की। इस छापेमारी में पुलिस को दुकान से भारी मात्रा में हथियार मिले हैं।

पुलिस ने हथियारों को कब्ज़े में लेकर BJP नेता को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि BJP नेता गिफ्ट की दुकान चलाने के नाम पर हथियारों की खरीद-फरोख्त करता था। पुलिस ने कहा कि आरोपी इन हथियारों को फैशनेबल वस्तुओं की बिक्री के नाम पर बेचा करता था।

गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। पुलिस ने आरोपी BJP नेता की दुकान से जो हथियार बरामद किए हैं, उनमें 62 स्टील और पीतल धातु के फायटर्स, 38 बटन चाकू, 25 चॉपर्स, 10 तलवारें, 9 कुर्की, 9 गुप्ती, 5 छुरा, 3 कुल्हाडी, 1 कोयता और एक एयरगन है।

RSS दफ्तर के बाद अब BJP नेता की दुकान से बरामद हुआ हथियारों का जखीरा, क्या बड़े हमले की थी साज़िश?

इतनी बड़ी मात्रा में हथियारों के मिलने से किसी बड़ी साज़िश की आशंका जताई जा रही है। लेकिन मेनस्ट्रीम मीडिया में इस ख़बर को कोई खास कवरेज नहीं मिली। इसपर न तो ‘दंगल’ हुआ है और न ही ‘ताल ठोकी’ गई। हो सकता है कि गठबंधन को यूपी-बिहार लूटने वाला बताने वाली मीडिया के एजंडे में यह ख़बर फिट न बैठती हो।

मीडिया के इसी रवैये पर सलमान रयान नाम के एक ट्विटर यूज़र ने लिखा, “महाराष्ट्र BJP नेता धनंजय कुलकर्णी की दुकान से ये हथियार बरामद हुए- मजाल है कोई इस देश भक्त से पूछे के इतने हथियार कहाँ से आए किस लिए आए क्यो रखा था तुमने।

BJP नेता की दुकान से मिले भारी मात्रा में हथियार, पत्रकार बोले- शायद ‘सर्जिकल स्ट्राइक’ की तैयारी थी

अंजना ओम कश्यप, रोहित, सुधीर तिहाड़ी, स्वेता सिंह, चिप वाली, अर्नब गो टॉमी, अमीश देवगन, क्या इस ख़बर पर प्राइम टाइम करेंगे”?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here