राफेल ‘डील’ है या ‘घोटाला’ इसका जवाब दिया है दासौ एविएशन के सीईओ एरिक ट्रैपियर जिन्होंने राफेल सौदे पर कहा कि मैं झूठ नहीं बोलता।

उन्होंने कहा कि मैंने पहले जो बयान दिया है वो सच है मेरी झूठ बोलने की छवि नहीं है सीईओ के रूप में मेरी स्थिति में आप झूठ नहीं बोल सकते है। उन्होंने ये बात समाचार एजेंसी एएनआई को दिए इंटरव्यू में कही।

दरअसल राफेल डील पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और विपक्ष कई दिनों से सवाल उठा रहें है। मोदी सरकार पर विपक्षियों ने आरोप लगाया है कि हर विमान को करीब 1670 करोड़ रुपये खरीद रही है जबकि यूपीए सरकार ने 126 राफेल विमानों की खरीद के लिए बातचीत कर रही थी उसने इसे 526 करोड़ में अंतिम रूप दिया था।

इन्हीं आरोपों पर आरोपियों में एक आरोपी दासौ एविएशन ने अपना बयान दिया है कि डील में कुछ भी गड़बड़ नहीं है।

सीईओ एरिक ट्रैपियर के क्लीनचिट दिए जाने के बाद कांग्रेस की तरफ से प्रवक्ता रनदीप सिंह सुरजेवाला ने डसॉ पर आरोप लगाते हुए कहा कि इंटरव्यू फिक्सड है, बनावटी झूठ से सच नहीं दब जाता फ़ायदा लेने वाला और आरोपी- जज कैसे हो सकते हैं?

एक और कांग्रेस नेता शक्तिसिंह गोहिल ने लिखा- चोरी में जो भागीदार है वही सर्टिफिकेट देता है कि चोरी नहीं हुई। 126 राफेल की कीमत 36 के साथ कंपेर करने की बजाय 18 की मनमानी कीमत 36 से कंपेर क्यों ?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here