
बीजेपी नेता राजीव चंद्रशेखर के न्यूज़ चैनल रिपब्लिक टीवी के असम संवाददाता अनिरुद्ध भक्त चुटिया पर महिला पत्रकार ने यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं।
महिला के आरोपों के बाद अनिरुद्ध को असम पुलिस ने गिरफ्तार किया, लेकिन बाद में उसे छोड़ दिया। आरोप है कि सरकार के दबाव में आरोपी को छोड़ा गया है। बता दें कि असम में बीजेपी की सरकार है।
Northeast Now वेबसाइट के मुताबिक, गुवाहाटी स्थित महिला पत्रकार ने 1 दिसंबर को अनिरुद्ध के खिलाफ़ थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। महिला का आरोप है कि अनिरुद्ध ने उसका अपहरण कर यौन उत्पीड़न किया।
महिला का कहना है कि जब वह कार्यालय से अपने घर जा रही थी तभी अनिरुद्ध उसे शहर से दूर जैनगर में एक घर ले गया। पीड़ित महिला ने बताया कि वहां अनिरुद्ध ने उसे बंदी बनाकर दुष्कर्म को अंजाम दिया।
महिला की शिकायत के बाद असम पुलिस ने 1 दिसंबर को ही अनिरुद्ध को हिरासत में ले लिया, लेकिन अगले दिन ही उसे छोड़ दिया गया। आरोप लगाए जा रहे हैं कि पुलिस ने सरकार के दबाव में अनिरुद्ध को छोड़ दिया।
पीड़ित महिला का कहना है कि इस मामले में पुलिस ने निष्पक्ष कार्रवाई नहीं की है। आरोपी को मजिस्ट्रेट के सामने पेश किए बिना ही हिरासत से छोड़े दिया गया, जो पुलिसिया कार्रवाई पर सवाल खड़े करता है।
हालांकि, दिसपुर पुलिस स्टेशन के SHO बिरेन बरुआ ने न्यूज़ पोर्टल ‘जनता का रिपोर्टर’ को इस मामले में सफाई देते हुए बताया कि शिकायतकर्ता के आरोपों में कोई सच्चाई नहीं थी।
हम किसी के दबाव में काम नहीं कर रहे हैं। हमने आरोपियों को गिरफ्तार किया था और मामला वर्तमान में अदालत में है इसलिए इस मामले में हम आपको ज्यादा जानकारी नहीं दे सकते है।