शुक्रवार को दिल्ली के भाजपा मुख्यालय में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को प्रेस कॉन्फ्रेंस करना भारी पड़ गया। यहां एक पत्रकार ने पार्टी प्रमुख से प्रधानमंत्री मोदी द्वारा पिछले साढ़े चार सालों में एक भी प्रेस कॉन्फ्रेंस न करने पर सवाल उठा दिया।

लेकिन भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष इस सवाल को सुनते ही न सिर्फ हैरान हो गए बल्कि उन्होंने इस प्रश्न का जवाब देने से भी मना कर दिया।

अमित शाह ‘जनता’ से दूरी क्यों बनाते जा रहे है, क्या वो उनसे ‘आंख’ मिलाने से डरते हैं : रवीश कुमार

अमित शाह ने इस सवाल के जवाब में पत्रकार से कहा कि इस सवाल का जवाब आपको पार्टी के प्रवक्ता संबित पात्रा देंगे।

पत्रकार द्वारा प्रधानमंत्री मोदी का प्रेस कॉन्फ्रेंस न करने का सवाल सबसे पहले राहुल गांधी ने ट्वीट करके पूछा था।

राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में लिखा था कि आपको प्रधानमंत्री बने हुए 1654 दिन हो चुकें हैं लेकिन आपने आज तक एक भी दिन प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं की है।

अमित शाह पर चढ़ा सत्ता का घंमड, रैली में बोले- ओए…ओए पुलिस वाले..बैठ जा

अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकार के सवाल पर जवाब न देने पर कांग्रेस पार्टी ने भी इसकी निंदा की और कहा कि अमित शाह द्वारा पत्रकार को उनके प्रश्न का जवाब न दिया जाना भारत के 132 करोड़ लोगों का अपमान है।

आपको बता दें कि भाजपा की ओर से यह प्रेस कॉन्फ्रेंस पश्चिम बंगाल में ममता बैनर्जी की सरकार द्वारा बीजेपी की रथ यात्रा को मंजूरी न दिए जाने के खिलाफ आयोजित की गई थी।

इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में अमित शाह ने बंगाल में बीजेपी से ममता बनर्जी पर संविधान और कानूनों से खिलवाड़ का मुद्दा उठाया। अमित शाह ने कहा कि ममता बैनर्जी लोकतंत्र का गला घोट रहीं हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here