देश चुनावी मौसम से गुजर रहा है। गोदी मीडिया के कुछ न्यूज एंकर स्टूडियो से निकलकर अलग-अलग लोकसभा क्षेत्रों में जाकर डिबेट शो कर रहे हैं। इस परिवर्तन से दो बातें क्लियर हो गई हैं।

पहला- गोदी मीडिया के न्यूज एंकर सिर्फ डिबेट शो ही कर सकते हैं क्योंकि ये करना आसान है। इसके लिए इन्हें पढ़ने की जरूरत नहीं पड़ती, रिसर्च की जरूरत नहीं पड़ती। बस चार पार्टियों के प्रवक्ताओं को आपस में लड़ना है।

दूसरा- गोदी मीडिया के एंकर जो नफरत और झूठ स्टूडियो से फैलाते थे, वही काम ग्राउंड पर जाकर भी कर रहे हैं। जिस तरह वो स्टूडियो में बैठकर सत्ता की दलाली करते थे वही वो जनता के बीच जाकर भी कर रहे हैं।

हाल ही में ग्राउंड से झूठ फैलाते पकड़ी गई हैं एबीपी न्यूज की एंकर और मोदी के सेहत का राज़ जानने की इच्छुक रूबिका लियाकत। दरअसल 16 अप्रैल की शाम रूबिका लियाकत ने बिहार के दरभंगा में अपना शो ‘सीधा सवाल’ किया।

नामांकन में हुआ खुलासा: स्मृति ईरानी नहीं हैं ग्रेजुएट, डॉ कफील बोले- 5 साल बाद चोरी पकड़ी गई

शो के दौरान स्थानीय लोगों ने केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के डिग्री का मामला उठाया। डिबेट के बीच में रूबिका वहां मौजूद दर्शकों से भी सवाल ले रही थीं। इस बीच एक दर्शक ने बीजेपी का समर्थन करते हुए तेजस्वी यादव को 9वीं फेल बताया।

फिर एक दूसरे दर्शक ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के डिग्री पर सवाल उठाया। दर्शक ने कहा- ‘मेरा कहना है कि ये जो पूछ रहे हैं कि आपके नेता 9वीं पास हैं, मैं पूछता हूं कि इन्हीं के पार्टी की मंत्री थी स्मृति ईरानी, उनसे पूछिए उनकी डिग्री क्या है?’

यानी दर्शक का सवाल था कि तेजस्वी को 9वीं पास कहने वाले बताएं कि बीजेपी मंत्री स्मृति ईरानी कितनी पढ़ी है?

दर्शक के इस सवाल का जवाब देने के लिए खुद रूबिका मैदान में उतर जाती हैं। वो कहती हैं- M.A. किया है सर Correspondence से, M.A. किया हुआ है।

2014 में खुद को येल यूनिवर्सिटी की ग्रेजुएट बताने वाली ईरानी ने 2019 में माना वो ग्रेजुएट नहीं हैं

इतना कहने के बाद वो तुरंत एक दूसरे दर्शक की तरफ माइक कर देती हैं। लेकिन जब ये भी दर्शक स्मृति ईरानी की शैक्षणिक योग्यता पर सवाल उठाते हुए उनकी डिग्री का झोल समझाने लगता है तो रूबिका कहती हैं- ‘वो अब शिक्षा मंत्री नहीं हैं।’

कमाल की बात ये है कि स्मृति ईरानी के डिग्री पर बीजेपी प्रवक्ता चुप्पी साधे रहते हैं। ना उनसे रूबिका पूछती हैं और न वो जवाब देते हैं। लेकिन स्मृति ईरानी के बचाव में खुद रुबिका जरूर दर्शकों से झूठ बोल देती हैं। और एक बार नहीं, दो-दो बार वो स्मृति ईरानी की आलोचना के बचाव में उन्हें M.A. बताती हैं।

जबकी स्मृति ईरानी खुद अपने हलफनामे में ये स्वीकार कर चुकी हैं वो ग्रेजुएट भी नहीं है। जब ग्रजुएट ही नहीं है तो रूबिका लियाकत उन्हें बार बार M.A. बताकर दर्शकों में झूठ क्यों फैला रही हैं।

पिछले दिनों अमेठी से लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए नामांकन दाखिल करते वक्त स्मृति ईरानी ने अपने शैक्षणिक योग्यता का ब्यौरा दिया। ईरानी ने हलफनामे में अपनी उच्चतम शैक्षणिक योग्यता बीकॉम पार्ट-वन घोषित की है। हलफनामा इस बात की पुष्टी करता है, कि तीन साल का डिग्री कोर्स उन्होंने पूरा नहीं किया है। यानी वो ग्रेजुएट नहीं हैं।

PC- ALT NEWS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here