
प्रधानमंत्री मोदी ने मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा में चुनावी जनसभा में गोहत्या का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के मध्यप्रदेश के घोषणा पत्र में तो गाय का गौरवगान है।
लेकिन केरल में खुलेआम रास्ते पर कांग्रेस के लोग गाय के बछड़े काटकर मांस खाते हुए अपनी तस्वीर निकालकर कहते हैं कि गौ-मांस खाना हमारा अधिकार है।
पीएम मोदी के इस बयान पर एक टीवी चैनल पर ने कांग्रेस की गोभक्ति पर उठाए। जब एंकर ने बीफ खाने पर केंद्रीय मंत्री किरन रिजीजू का ज़िक्र किया तो विश्व हिंदू परिषद् के नेता विनोद बंसल ने एंकर को गलत ख़बर देने की बात कह दी।
‘अगर CBI चीफ़ ने ख़ुलासा UPA सरकार पर किया होता तो ‘गोदी मीडिया’ चुड़ैलों की तरह चीख रहा होता’
फिर क्या था एंकर साक्षी जोशी ने किरन रिजीजू का बयान दिखा दिया जिसपर बंसल की बोलती बंद हो गई।
एंकर ने केंद्रीय मंत्री किरन रिजीजू का वीडियो चलाया जिसमें वो कहते नज़र आ रहें है कि मैं बीफ खाता हूं। मैं अरुणाचल प्रदेश से ताल्लुक रखता हूं। क्या मुझे कोई रोक सकता है? साक्षी जोशी ने कहा अगर मेरे अंदर इतनी हिम्मत है कि मैं वीडियो दिखा सकती है तो आप अपने शब्दों का वापस ले।
विनोद बंसल जवाब दे नहीं पाए क्योंकि उनका झूठ सामने आ चुका था, जिसके बाद एंकर साक्षी जोशी ने कहा कि मुझे जो दिखाने था मैं दिखा चुकी हूँ और मेरे दर्शकों ने भी देख लिया है आप शब्द वापस ले न ले इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है।
जिनका नाम ‘गोधराकांड’ में आ चुका है उनके सामने मुझे अपनी ‘देशभक्ति’ सिद्द नहीं करनी : नवजोत सिंह सिद्धू
ऐसी कला सिर्फ फेक न्यूज़ फ़ैलाने वालों में ही देखी जाती है कि वो सच को झूठ और झूठ को सच बताने लगते है। ऐसे में जब सच सामने आता है तो झूठ बोलने वाले बगले झाकने लग जाते है जोकि बहुत कम ही दिखने को मिलता है जब एंकर को कोई चुनौती दे और कहे की आप झूठ बोल रहे हो।
#सबसेबड़ासवाल में @vinod_bansal ने कहा किरण रिजिजू ने कभी नहीं कहा था की वो बीफ खाते है, @news24tvchannel ने दिखाया किरण रिजिजू का बीफ वाला बयान.@sakshijoshii pic.twitter.com/OuqorKx6kD
— News24 (@news24tvchannel) November 18, 2018