अवैध खनन के मामले में सीबीआई ने आईएएस बी. चंद्रकला के घर छापेमारी की। जिसके बाद ख़बर आई की अब इस मामले में सीबीआई द्वारा एसपी अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से पूछताछ हो सकती है।

क्योंकि वो साल 2012-13 में खनन मंत्री थे, वहीं अखिलेश सीबीआई पूछताछ पर मीडिया के सामने आए और कहा सरकार सीबीआई का दुरुपयोग कर रही है।

इस मामले पर अखिलेश यादव ने कांग्रेस बीजेपी दोनों पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि यूपीए के कार्यकाल में कांग्रेस ने सीबीआई से मुलाकात कराई थी और अब वही काम एनडीए की सरकार कर रही है। लेकिन मैं जवाब देने के लिए तैयार हूं।

मोदी का ‘तोता’ अखिलेश यादव का पीछा तो कर रहा है, लेकिन अमित शाह के बेटे ‘जय शाह’ का घर भूल गया हैः संजय सिंह

अखिलेश ने कहा कि अभी कुछ नहीं बोलूंगा। प्रदेश में भाजपा के विरोध में कोई गठबंधन न हो पाए, इसलिए केंद्र सरकार मुझ पर सीबीआई द्वारा छापेमारी करवा रही है।

निष्पक्षता का आकलन खुद करिए। याद करो, सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई के लिए क्या कहा था? लेकिन, हम अपना शिष्टाचार नहीं बदलेंगे। बहुत ज्यादा वक्त नहीं है गठबंधन हो जाएगा।

शिवसेना सांसद बोले- खत्म हो गई है मोदी लहर, अब लोग ‘राहुल गांधी’ को पसंद कर रहे हैं

वहीं इस मामले पर समाजवादी पार्टी की नेता प्रीती चौबे ने सोशल मीडिया पर लिखा, आदरणीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी CBI जाँच के लिए तैयार है, अब चौकीदार को भी JPC जाँच के लिए तैयार हो जाना चाहिए! वरना चौकीदार ही चोर है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here