उत्तर प्रदेश की लचर कानून व्यवस्था का अंदजा इस बात से लगाया जा सकता है कि यहां दूसरों सुरक्षा का सवाल उठाने वाले पत्रकार भी सुरक्षित नहीं है। ताजा मामला सहारनपुर का है, जहां बुधवार को स्थानीय पत्रकार सुधीर सैनी की तीन लोगों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी।

दरअसल, पत्रकार सुधीर सैनी चिलकना रोड से सहारनपुर शहर की ओर बाइक से जा रहे थे। सहारनपुर देहात के पास कुछ कार सवार युवकों से ओवरटेकिंग को लेकर मामूली विवाद हो गया। इसके बाद कार सवार लोगों ने सुधीर सैनी के साथ मारपीट की। सुधीर के बेहोश हो जाने पर पास के गड्ढे में फेंककर फरार हो गए।

घटना की सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने सुधीर को अस्पताल पहुंचाया, जहाँ इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने कार का नंबर नोट कर लिया था। पुलिस ने इस आधार पर कार समेत फरमान और जहांगीर को गिरफ्तार किया है। तीसरे की तलाश अभी जारी है।

सुधीर सैनी  शाह टाइम्स नामक एक स्थानीय अख़बार के लिए काम करते थे। दिन दहाड़े ओवरटेकिंग जैसी मामूली  सी बात के लिए हुई हत्या ने एक बार फिर प्रदेश कि कानून व्यवस्था को कटघरे में ला खड़ा किया है।

चुनावी मंच से योगी आदित्यनाथ कानून व्यवस्था के मामले में अपनी पीठ भले ही थपथपा लें, लेकिन गृह मंत्रालय के अधीन आने वाले एनसीआरबी के आंकड़ों में उत्तर प्रदेश देश का सबसे दागदार राज्य है। एनसीआरबी ने आखिरी बार अपना डेटा 2020 में जारी किया था। उन आंकड़ों की माने तो उत्तर प्रदेश हत्या, अपहरण, महिला अपराध… आदि कई गंभीर आपराधिक मामलों में उत्तर प्रदेश नंबर-1 है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here