11 दिसंबर को पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव के परिणाम घोषित हुए। सभी राज्यों में बीजेपी को हार मिली है। छत्तीसगढ़ में BJP को 90 में से मात्र 15 सीटों पर जीत मिली।

राजस्थान की 199 सीटों में से BJP मात्र 73 सीट जीत पायी है। मध्य प्रदेश की 230 सीटों में से बीजेपी 109 सीट जीत पायी है। तेलंगाना की 119 सीटों में से बीजेपी सिर्फ 1 सीट जीत पायी है। मिजोरम की 40 सीटों में से बीजेपी सिर्फ 1 सीट जीत पायी है।

कुल मिलाकर बात ये है कि चुनाव परिणाम BJP के लिए त्रास्दी लेकर आयी थी। लेकिन दिलचस्प बात ये है कि हमेशा की तरह बीजेपी जब त्रास्दी से जूझ रही थी, तब सबसे हास्यास्पद प्रवक्ता बहुत कम नजर आए। जी हां, यहां बात संबित पात्रा की हो रही है।

टीवी डिबेट में पार्टी के बचाव के लिए रोगजार, किसान, शिक्षा, व्यापार, सड़क, बिजली, भ्रष्टाचार.. आदि का मुद्दा चुटकियों में गायब कर देने वाले संबित पात्रा टीवी पर बहुत कम नजर आए।

उनके ट्वीटर टाइमलाईन का मुआयना करने पर पता चलता है कि वो आम तौर पर अपने Busy Schedule का ब्यौरा देते हैं। लेकिन 11 दिसंबर को ऐसा कोई भी ब्यौरा देखने को नहीं मिलता।

ये रहा 10 दिसंबर का Busy Schedule

ये रहा 12 दिसंबर का Busy Schedule

11 दिसंबर का Busy Schedule गायब है। ऐसा पहले भी देखा गया है। जब भी BJP कहीं हार रही होती है तो संबित पात्रा टीवी डिबेट से किनारा कर लेते हैं, ऐसे मौके पर शाहनवाज हुसैन का इस्तेमाल किया जाता है। 

इसी सवाल को उठाते हुए वरिष्ठ पत्रकार दिलीप मंडल ने लिखा है ‘बीजेपी जब कभी हारती है टीवी पर पार्टी को डिफ़ेंड करने का ज़िम्मा बेचारे शाहनवाज़ हुसैन को दे दिया जाता है। क्या आपने भी इसे नोट किया है?’

https://www.facebook.com/dilipc.mandal/posts/2029769057117075

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here