टीवी पर आकर देश की जनता से मास्क लगाने की अपील करने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद मास्क क्यों नहीं लगाते ? आखिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सार्वजनिक कार्यक्रमों में मास्क ना लगाकर क्या संदेश देना चाहते हैं?

कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन बढ़ते मामलों के मद्देनज़र 25 दिसंबर को प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्र को संबोधित किया था। इस दौरान उन्होंने तमाम अन्य सूचनाओं के साथ-साथ लोगों से मास्क लगाने की भी अपील की।

हाँ, लेकिन अपने कहे के तीसरे दिन ही वो हिमाचल प्रदेश के मंडी में बिना मास्क लगाए नज़र आ गए थे। इसके अगले दिन यानी 28 दिसंबर को प्रधानमंत्री आईआईटी कानपुर और कानपुर मेट्रो में भी बिना मास्क लगाए नज़र आए।

दिलचस्प बात ये है कि इन तमाम कार्यक्रमों में प्रधानमंत्री के आस-पास मौजूद सभी लोगों ने मास्क लगाया होता है, सिर्फ प्रधानमंत्री ही बिना मास्क फोटो खिंचवाते नजर आ रहे होते हैं।

सोशल मीडिया से लेकर टेलीविजन तक पर छाए रहने वाले पीएम मोदी को फॉलो करने वालों की संख्या करोड़ों में होगी। ऐसे में क्या प्रधानमंत्री मोदी मास्क ना पहनकर कोरोना के खतरे को नहीं बढ़ा रहे हैं?

जून 2020 में देश को संबोधित करते हुए मोदी ने मास्क ना लगाने वाले एक प्रधानमंत्री पर लगे जुर्माने का जिक्र किया था। उन्होंने कहा था, ”जिन देशों में कानून सख्त है वहां पर प्रधानमंत्री को भी मास्क न पहनने पर जुर्माना देना पड़ता है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से ऐसे लोगों पर जुर्माना लगाया जाता है।

प्रधानमंत्री मोदी ने जिस पर जुर्माना लगाने की बात बताई वो बल्गेरियाई प्रधानमंत्री बोयोको बोरिसोव हैं। उन पर ये जुर्माना एक चर्च में यात्रा के दौरान मास्क पहनने के आदेश का उल्लंघन करने के लिए लगाया गया था।”

तो क्या अब प्रधानमंत्री मोदी के ही कहे अनुसार उन पर जुर्माना नहीं लगाया जाना चाहिए? फिलहाल प्रधानमंत्री का मास्क ना लगाने वाला स्टंट खरतनाक होता जा रहा है।

शिवसेना सांसद संजय राउत गुरुवार को नासिक में एक कार्यक्रम के दौरान बिना मास्क के दिखाई दिए। कोरोना महामारी के बीच, शिवसेना सांसद के बिना मास्क के नजर आने पर कुछ पत्रकारों ने उनसे सवाल किया तो राज्यसभा सांसद ने कहा कि वह प्रधानमंत्री के ‘उदाहरण’ का अनुसरण कर रहे हैं।

पत्रकारों के सवाल पर संजय राउत ने कहा, ”प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोगों को मास्क पहनने के लिए कहते हैं, लेकिन वह खुद नहीं पहनते हैं। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे मास्क पहनते हैं, लेकिन मोदी देश के नेता हैं। मैं प्रधानमंत्री का अनुसरण करता हूं और इसलिए मैं मास्क नहीं पहनता, और यहां तक ​​कि लोग भी मास्क नहीं पहनते हैं।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here