पीएम मोदी को अब वाराणसी में कड़ी टक्कर का सामना करना पड़ सकता है। समाजवादी पार्टी ने वाराणसी लोकसभा सीट से प्रत्याशी बदलते हुए तेजबहादुर यादव को टिकट दे दिया है। इसका मतलब ये की तेजबहादुर यादव अब शालिनी यादव के स्थान पर पार्टी उम्मीदवार होंगे।

इस ऐलान पर आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने सोशल मीडिया पर अखिलेश यादव को शुक्रिया करते हुआ लिखा- ये चुनाव राफ़ेल के दलाल बनाम सेना के जवान का है। SP-BSP गठबंधन द्वारा तेज़ बहादुर यादव को अपना प्रत्याशी बनाये जाने पर अखिलेश यादव जी को हार्दिक धन्यवाद, वाराणसी की जनता को तय करना है जवान जीतेगा या बेईमान।

बता दें कि तेज बहादुर पूर्व BSF जवान है, जिन्हें सैनिकों को दिए जाने वाले भोजन की क्वालिटी से जुड़ा वीडियो जारी करने के बाद नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया था।

वाराणसी में सपा का बड़ा दांव, चौकीदार नरेंद्र मोदी के सामने असली चौकीदार तेज बहादुर यादव को उतारा

इसके बाद उन्होंने मोदी सरकार के खिलाफ मुहीम छेड़ दी थी। साथ ही लोकसभा चुनाव में पीएम मोदी को टक्कर देने का ऐलान किया था अब तेज बहादुर महागठबंधन के उम्मीदवार है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here