
इस बात में कोई संदेह नहीं है कि केवल भारत माता की जय बोल देने भर से भारत की जय नहीं होगी और न ही भारत की गरिमा बढ़ेगी।
वो भी ऐसे समय में जब भारत तमाम मुसीबतों से गुज़र रहा हो। जब देश में तमाम तरह की संसाधनों की कमी हो।
यही बात देशवासियों को अरविंद केजरीवाल ने समझाने की कोशिश की है। सीएम केजरीवाल ने एक भाषण में जनता को संबोधित करते हुए कि भारत माता की जय बोलने से भारत माता की जय नहीं होगी। इसकी गरिमा को बढ़ाने के लिए हमें देश की सारी कमियों को दूर करना होगा।
सुनिए इस पूरे वीडियो में क्या कहा सीएम केजरीवाल ने
इस पूरे वीडियो में केजरीवाल देश धर्म में समानता, अच्छी शिक्षा और अच्छे अस्पताल और इलाज की बात करते नज़र आ रहे हैं। जो कि देशवासियों का मौलिक अधिकार भी है।
BJP मुझे मार देना चाहती है क्योंकि मै ‘मंदिर-मस्जिद’ की नहीं ‘स्कूल-अस्पताल’ की बात करता हूं : CM केजरीवाल
इस वीडियो को आरटीआई एक्टिविस्ट अमित मिश्रा ने ट्वीटर पर शेयर किया है। हमेशा की तरह इस विडियों पर भी तमाम तरह की प्रतिक्रिया देखने को मिली।
अरविंद केजरीवाल का विडियो ऐसे समय में आया है जब देश में देशभक्त की अलग ही परिभाषा गढ़ी जा रही हो। सरकार और देश में चल रही गतिविधियों को विरूध में बोलने वाले लोगों का देश द्रोह का थप्पा लगाया जा रहा है।
अगर नेहरू ने IIT की जगह ‘मंदिर-स्टैच्यू’ बनवाए होते तो हम आज मंदिर में घंटा बजा रहे होतेः केजरीवाल
केजरीवाल के इस वीडियो से बस यही उम्मीद कर सकते हैं कि देशभक्त की गलत परिभाषा गढ़ने वाली पार्टी और लोग इससे कुछ अच्छी बातें सीख सकें।