योगी आदित्यनाथ के शासन वाले उत्तर प्रदेश में इंसाफ़ मिलना तो दूर, इंसाफ़ की गुहार तक लगाने पर लोगों को अपमानित किया जा रहा है। अधिकारी इंसाफ़ की गुहार लगाने वाले लोगों से अभद्रता और गाली-गलौच करते नज़र आ रहे हैं।

दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है। वीडियो में एक अधिकारी फरियादी महिला और उसके पति को गाली देते हुए डांटता और धमकाता दिखाई दे रहा है। वीडियो अलीगढ़ का बताया जा रहा है। वीडियो में नज़र आने वाले अधिकारी का नाम एसडीएम कोल संजीव ओझा है।

बताया जा रहा है कि अलीगढ़ ज़िले के सरसौल इलाक़े की रहने वाली संजय देवी अपने रिटायर्ड दरोगा पति के साथ एसडीएम के पास पहुंची थी। यहां दंपती ने एसडीएम से प्लॉट विवाद के निस्तारण की मांग की। लेकिन एसडीएम ने मामला कोर्ट में होने की बात कहकर फरियाद सुनने से इनकार कर दिया। इसके बाद भी दंपति फरियाद करते रहे। इसपर एसडीएम को गुस्सा आ गया और उन्होंने दंपति को गाली देनी शुरू कर दी।

एसडीएम ने दंपति से गाली-गलौच करते हुए कहा कि चुप रहो बीच में बोला तो लात मारकर भगाऊंगा। इस दौरान एसडीएम ने दंपति को बुलाकर जेल भिजवाने की धमकी भी दी। एसडीएम की ये हरकत कैमरे में कैद हो गई, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।

वहीं पीड़ित दंपती एसडीएम के इस व्यवहार से बेहद आहत हैं। उन्होंने इस पूरे घटनाक्रम की शिकायत उच्चाधिकारियों करते हुए मामले में एफआईआर दर्ज करवाने की मांग की है। बता दें कि पीड़ित महिला का पति रिटायर्ड सब इंस्पेक्टर है।

पीड़ित महिला ने बताया कि उनका थाना बन्नादेवी इलाके के सरसौल बरौला बाइपास स्थित जीटी रोड के किनारे एक 300 वर्ग गज का प्लॉट है। लेकिन अब उस प्लॉट पर ममता नाम की महिला कब्ज़ा करने की कोशिश कर रही है। वो इसी मामले को लेकर एसडीएम से इंसाफ़ की गुहार लगाने पहुंची थीं, एसडीएम ने बात सुनने के बजाए उन्हें गाली और धमकी दी।

हालांकि एसडीएम संजीव ओझा ने महिला के आरोपों को खारिज कर दिया है। उन्होंने मामले में सफाई देते हुए कहा कि मेरे द्वारा किसी फरियादी से कोई अभद्रता नहीं की गई। बेकार का ड्रामा बनाया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here