उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं सपा नेता मुलायम सिंह यादव ने आज लोकसभा में नरेंद्र मोदी के दोबारा प्रधानमंत्री बनने की कामना की। इसपर बीजेपी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि वह नहीं चाहते कि मोदी दोबारा पीएम बनें।

शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि वह नहीं चाहते कि नरेंद्र मोदी दोबारा प्रधानमंत्री बनें। इसके साथ ही उन्होंने यह भी साफ़ कर दिया कि वह कभी बीजेपी नहीं छोड़ेंगे, पार्टी चाहे तो उन्हें निकाल सकती है।

बता दें कि लोकसभा में बजट सत्र के आखिरी दिन बोलते हुए मुलायम सिंह यादव ने कहा, “मैं चाहता हूं कि नरेंद्र मोदी फिर से देश के प्रधानमंत्री बनें। मोदी ने कई जायज़ काम किए हैं, कोई उनपर टिप्पणी नहीं कर सकता है।”

उन्होंने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि पीएम मोदी ने अपने कार्यकाल के दौरान सभी को साथ लेकर चलने का प्रयास किया और इसमें काफी हद तक सफल भी हुए। मुलायम के बयान के बाद पीएम मोदी ने दोनों हाथ जोड़कर उनका अभिवादन किया।

BJP सांसद शत्रुघ्न सिन्हा बोले- जब राफेल का ठेका HAL को नहीं अंबानी को दोगे तो देश आपको ‘चौकीदार चोर है’ कहेगा

मुलायम सिंह भले ही नरेंद्र मोदी के दोबारा पीएम बनने की कामना कर रहे हों, लेकिन उनके बेटे अखिलेश यादव ने मायावती की बहुजन समाज पार्टी से गठबंधन इसीलिए किया है ताकि नरेंद्र मोदी को पीएम बनने से रोका जा सके।

अब यह तो चुनाव के बाद ही पता चलेगा कि पिता की कामना पूरी होती है या फिर बेटे के गठबंधन का मक़सद। नतीजा कुछ भी हो लेकिन मुलायम सिंह के इस बयान ने यह तो साफ़ कर दिया है कि वह अपने के साथ नहीं हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here