मोदी सरकार की महत्वाकांक्षी योजना मुद्रा लोन फेल हो चुकी है। जिसको लेकर रिज़र्व बैंक ने मोदी सरकार को चेतावनी दी है। आरबीआई ने कहा है कि 11,000 करोड़ रुपये तक पहुंच चुके हैं ‘बैड लोन्स’ एनपीए की अगली वजह बन सकता है।

अब इस मामले पर सीपीएम नेता सीताराम येचुरी ने मोदी सरकार पर हमला करते हुए गंभीर आरोप लगाए है।

येचुरी ने सोशल मीडिया पर लिखा, मुद्रा लोन से लिए पैसे वापस क्यों नहीं दिए गए? मोदी ने कहा तो कहा था कि ये बड़ी उपलब्धि है तो क्या ये छोटे कारोबार क्या उनकी वजह नाकाम हुए या फिर लोन का पैसा बीजेपी-आरएसएस के राजनीतिक साथियों को दे दिया गया जिन्होंने एक बार फिर जनता का पैसा लूट लिया?

गौरतलब हो कि रिजर्व बैंक के मुताबिक प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत ‘बैड लोन्स’ 11,000 करोड़ रुपये तक पहुंच चुके हैं। 2017-2018 में आई प्रधानमंत्री मुद्रा योजना की सालाना रिपोर्ट के मुताबिक, वित्तीय वर्ष 2018 में इस स्कीम के तहत कुल 2.46 ट्रिलियन रुपये खर्च हुए।

उमर ख़ालिद बोले- मोदी जी हम कोर्ट का सामना करने को तैयार हैं, क्या आप राफ़ेल पर JPC का सामना करने को तैयार हैं?

बता दें कि साल 2015 में मोदी सरकार ने देश में छोटे कारोबारियों की मदद के लिए लॉन्च प्रधानमंत्री मुद्रा योजना की थी। इस योजना के तहत सरकार ने गैर-कृषि और जीविका चलाने वाले कामों के तहत लोगों को आसान ब्याज दर पर लोन देने का फैसला किया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here