उमर ख़ालिद, कन्हैया कुमार समेत 10 लोगों के ख़िलाफ़ 3 साल पहले के जेएनयू मामले को लेकर दिल्ली पुलिस ने पटियाला हाउस कोर्ट में चार्जशीट दाख़िल है। पुलिस द्वारा दायर इस चार्जशीट पर कन्हैया के बाद अब उमर ख़ालिद ने मोदी सरकार को घेरा है। उमर ने ट्वीट कर लिखा-

“प्रिय मोदी जी,

हमारे ख़िलाफ़ दाख़िल जार्चशीट को लेकर मुझे बस इतना ही कहना है कि, हम कोर्ट का सामना करके अपनी बेगुनाही साबित करने के लिए तैयार हैं।

जिस कानून का इस्तेमाल अंग्रेज़ ‘भगत सिंह’ के ख़िलाफ़ करते थे उसका इस्तेमाल मोदी ‘कन्हैया’ के ख़िलाफ कर रहे हैः राजदीप सरदेसाई

लेकिन क्या आप राफ़ेल पर JPC जाँच का सामना करने को तैयार हैं?… इतना भी नहीं तो चलिए एक प्रेस कॉन्फ़्रेंस ही का सामना कर लीजिए।… The Nation wants to know

ग़ौरतलब है कि 3 साल पुराने जेएनयू के कथित दोशद्रोह नारेबाज़ी के केस में पुलिस ने चार्जशाट दाय की है। चार्जशीट में उमर, कन्हैया, अनिर्बान समेत 10 लोगों के नाम हैं। इनमें ज़्यादातर लोग कश्मीर के हैं।

पत्रकार ने उठाए सवाल-

 दिल्ली पुलिस का कहना है कि उसके पास कुछ वीडियो है जिनसे पता चलता है कि कन्हैया कुमार घटना के वक़्त देश विरोधी नारे लगा रहे थे।

अखिलेश तो CBI जांच के लिए तैयार हैं, क्या PM मोदी भी राफ़ेल पर JPC के लिए तैयार होंगेः सपा

पुलिस ने CFSL लैब की रिपोर्ट के हवाले से आख़िरकार 3 साल बाद चार्जशीट दाख़िल किया है।… क्या पुलिस को वो वीडियो सार्वजनिक नहीं करना चाहिए जिसके आधार पर जार्चशीट दाख़िल की गई?”

https://twitter.com/sunetrac/status/1084760757487656960

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here