प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्य प्रदेश में कमलनाथ को मुख्यमंत्री बनाए जाने को लेकर कांग्रेस पर ज़ोरदार हमला बोला। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने सिख दंगे के आरोपी को मुख्यमंत्री बनाया है।

पंजाब के गुरदासपुर में एक रैली को संबोधिक करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि 1984 के सिख विरोधी दंगे में शामिल लोगों को कांग्रेस मुख्यमंत्री का पद देकर सम्मानित कर रही है।

पीएम मोदी ने गांधी परिवार पर निशाना साधते हुए कहा कि एक परिवार के निर्देश पर दंगे में शामिल लोगों की फाइलें बंद कर दी गईं लेकिन एनडीए ने इन फाइलों को ढूंढ निकाला और एसआईटी का गठन किया जिसका नतीजा आपके सामने हैं।

राफ़ेल पर राहुल के सवालों से परेशान मोदी जी ने आज सदन को ही ‘वणक्कम’ कर दियाः प्रियंका चतुर्वेदी

बता दें कि कमलनाथ पर सिख दंगों में शामिल होने के आरोप लगे थे। लेकिन न्यायालय ने उन्हें इस केस में दोषी नहीं माना और उन्हें क्लीन चिट दे दी थी। इस मामले में कमलनाथ का नाम 21 साल बाद एनडीए सरकार द्वारा गठित नानावटी कमीशन की जांच में सामने आया था।

दिलचस्प बात तो यह है कि सिख दंगों के आरोपी रह चुके कमलनाथ को सीएम बनाए जाने पर उस नरेंद्र मोदी ने आपत्ति जताई है, जो ख़ुद 2002 गुजरात दंगों के आरोपी हैं। हालांकि उन्हें भी कमलनाथ की तरह ही न्यायालय से इस मामले में क्लीन चिट मिल चुकी है।

ऐसे में पीएम मोदी द्वारा कमलनाथ को सीएम बनाए जाने पर आपत्ति जताना खोखली बयानबाज़ी से ज़्यादा कुछ नहीं लगता। सोशल मीडिया पर पीएम मोदी के इस बयान को लेकर जमकर मज़ाक बनाया जा रहा है।

राफ़ेल परीक्षा से डर रहे हैं मोदीजी इसलिए संसद में जवाब देने के बजाए Lovely University भाग गए : राहुल गांधी

पत्रकार आशुतोष ने कटाक्ष करते हुए ट्वीट किया, “नरेंद्र मोदी ने आज पंजाब की रैली में कहा कि कांग्रेस ने दंगे के आरोपी को मुख्यमंत्री बनाकर पुरस्कार दिया है”।

उनके इस ट्वीट पर एक यूज़र ने कमेंट किया, “ये वो कह रहा है जो ऐसे ही आरोप के बावजूद प्रधानमंत्री बन गया”।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here