jwala gutta
Jwala Gutta

देश के लिए पदक लाकर कभी देश का मान बढ़ाने वाली बबिता फोगाट बीजेपी में शामिल होने के बाद देश के आपसी सौहार्द को चोट पहुंचाती नज़र आ रही हैं। वो ट्विटर पर लगातार मुसलमानों के ख़िलाफ़ भड़काऊ बयान दे रही हैं। अब उन्होंने जमातियों को कोरोना से बड़ी समस्या बता दिया है। जिसके बाद सोशल मीडिया पर उनकी जमकर आलोचना हो रही है।

बबिता के नफ़रती ट्वीट की आलोचना करने वालों में अब अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित महिला शटलर ज्वाला गुट्टा का नाम भी जुड़ गया है। उन्होंने बबिता से अपील की है कि वो नफ़रत फैलने वाला अपना ट्वीट डिलीट कर दें।

ज्वाला ने ट्वीट कर लिखा, “क्षमा करें, बबिता मुझे नहीं लगता कि, यह वायरस नस्ल या धर्म को देखता है। मैं आपसे आग्रह करती हूं कि आप अपना बयान वापस लें। हम ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने हमारे महान राष्ट्र का प्रतिनिधित्व किया है जो धर्मनिरपेक्ष और इतना सुंदर है। जब हम जीतते हैं तो सभी लोग हमारी जीत को अपनी जीत समझ सेलिब्रेट करते हैं”।

वहीं इससे पहले बॉक्सर विजेंदर सिंह ने भी बबिता के ट्वीट पर आपत्ति जताई थी। उन्होंने ट्वीट कर लिखा था, “संसार का कोई भी धर्म मानव को मानव से वैर या दुश्मनी रखने की इजाजत नहीं देता। यदि कोई धर्म अन्य धर्म के लोगों से कटुता या वैर रखता है तो वह धर्म नहीं बल्कि अधर्म ही है”।

बता दें कि बबिता ने अपने ट्वीट में जमातियों को कोरोना से बड़ी समस्या बता दिया था। उन्होंने लिखा था, “कोरोना वायरस भारत की दूसरे नंबर की सबसे बड़ी समस्या है। जाहिल जमाती अभी भी पहले नंबर पर बना हुआ है।”

इससे पहले भी बबिता ने निज़ामुद्दीन मामले में भी अशोभनीय और गलत भाषा का प्रयोग करते हुए ट्वीट किया था जिसके चलते ट्विटर ने उनके एकाउंट पर कार्रवाई भी की थी। अपने ट्विटर एकाउंट को निलंबित होने से बचाने के लिए उन्होंने उस ट्वीट को डिलीट कर दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here