सीबीआई निदेशक आलोक वर्मा की बहाली पर बीजेपी सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने प्रतिक्रिया दी है। स्वामी ने कहा कि उच्चतम न्यायालय के फैसले का मैं पूरी तरह से स्वागत करता हूं।

वर्मा जैसे ईमानदार अधिकारी को इस तरह से बेइज्जत करना दुर्भाग्यपूर्ण रहा। साथ ही ये भी कहा कि प्रधानमंत्री को सीबीआई मामले में गलत जानकारी देने वालों के खिलाफ एक्शन लेना चाहिए।

स्वामी ने माना कि यह फैसला सरकार के लिये करारा झटका है क्योंकि वर्मा को कार्यमुक्त करने का फैसला सरकार का था। सरकार को इसमें विहित प्रक्रिया का पालन करना चाहिये था।

आलोक वर्मा पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले से ये साफ हो गया कि IRCTC घोटाले में ‘लालू और तेजस्वी’ को भाजपा ने फंसाया था

बीजेपी सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री को मुहैया कराये गये तथ्यों की इतनी गहरायी में जाने की, उनसे अपेक्षा नहीं की जा सकती है। इसलिये उन्हें मुहैया करायी गयी जानकारी और तथ्य गलत साबित होने पर इन्हें मुहैया कराने वालों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिये।

बता दें कि इससे पहले भी सीबीआई निदेशक आलोक वर्मा को क्लीनचिट मिलने पर बीजेपी सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने ख़ुशी ज़ाहिर की थी।

CBI चीफ ने माना- ‘लालू यादव को गिरफ्तार करने के लिए मोदी सरकार ने मुझ पर दवाब बनाया था’

स्वामी का कहना है कि मैं आलोक वर्मा को तबसे जानता हूँ जब वो दिल्ली पुलिस के कमिश्नर बने थे। मैंने उन्हें एयरसेल-मैक्सिस केस समेत कई केस में काम करते हुए देखा है।

मैं उन्हें एक ईमानदार व्यक्ति के रूप में देखता हूं। उनके साथ नाइंसाफी हुई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here