“ये जो मोदी नाम का रोग है। 2019 के चुनाव में देश की जनता उस रोग को जड़ से खत्म कर देगी।” ये कहना है समाजवादी पार्टी के नेता सुनील सिंह यादव का। सुनील ने देश के उन ‘मोदियों’ का नाम गिनाते हुए देश को सावधान किया, जिन्होंने देश को किसी न किसी घोटाले में ज़बरदस्त चुना लगाया है।

समाजवादी नेता ने पीएम मोदी पर सीधा सवाल उठाते हुए कहा, “नीरव मोदी की मदद कौन कर रहा है? ललित मोदी की मदद कौन कर रहा है? अब तो किसी नए मोदी का नाम आ जाता है तो देश डर जाता है कि ये मोदी कितना लेकर जाएगा।”

10 अप्रैल को चुनाव आयोग ने 2019 लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया। सभी ‘दलों’ ने चुनाव के लिए अपनी कमर कस ली है। सबके पास अपने-अपने मुद्दे भी हैं। लेकिन, इनमें से सबसे ज्यादा चर्चा सत्ताधारी भाजपा की है। भाजपा का इस बार का चुनावी मुद्दा ‘विकास’ से बदलकर ‘राष्ट्रवाद’ हो गया है। विपक्षी दल भाजपा को अब राष्ट्रवाद के मुद्दे पर घेर रहे हैं। क्योंकि पुलवामा हमले के बाद भाजपा ने एकाएक अपना चुनावी एजेंडा बदला है! और जवानों की शहादत को भुना रही है।

काला धन, 15 लाख, स्मार्ट सिटी, गंगा सफाई, महिला सुरक्षा, किसान, आदर्श ग्राम योजना जैसे मुद्दे बीजेपी ने 2014 लोकसभा चुनाव में जनता के सामने रखे थे जिसे वो आने वाले पांच सालों में पूरा करते। अब पीएम मोदी द्वारा देश की 130 करोड़ जनता से किए गए ये सभी वादे ज़मीन पर तो नहीं उतरे पर हैरतअंगेज तरीके से प्रधानमंत्री और भाजपा ने यू टर्न लेते हुए जनता को राष्ट्रवाद की ‘चाशनी चटाने’ की तैयारी कर चुके हैं।

सुनील यादव ने ‘बोलता हिंदुस्तान’ से एक्सक्लूसिव बातचीत के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर करारा हमला बोलते हुए कहा कि, “देश में चर्चाएं जोरों पर हैं कि, वो कौन लोग हैं जो देश का पैसा लेकर भागे? देश में ये भी चर्चा है कि दुनिया का सबसे बड़ा घोटाला ‘नोटबंदी’ है और देश में ये भी चर्चा है की ‘राफेल’ विमान में बड़ी दलाली हुई है।”

लेकिन, “इसपर हम इतना ज़रूर कह सकते हैं कि जब सरकार बदलेगी तो अपने दोस्तों को भागने वाले लोगों की जगह ‘जेल’ के अलावा और कहीं नहीं होगी।”

इस दौरान समाजवादी नेता ने भाजपा और आरएसएस पर तीखा हमला किया। बात-बात पर राष्ट्रवाद का सर्टिफिकेट बांटने वाले बीजेपी के नेताओ को नसीहत देते हुए सुनील ने कहा कि, “जो हमको राष्ट्रवाद समझा रहे हैं उनके पूर्वज आज़ादी की लड़ाई में अंग्रेजों के साथ थे, इनका इतिहास खुद काला और गंदा है। लेकिन अपने इतिहास पर आरएसएस-बीजेपी कभी बात नहीं करते।”

उन्होंने कहा भारतीय जनता पार्टी केवल बातों की राष्ट्रवादी है। या फिर तथाकथित जितने भी हिन्दुओं की ठेकादारी लेने वाले नकली संघठन हैं वो नकली राष्ट्रवादी हैं। आज ये चलन में आ गया है कि जो भाजपा की बात करे वो राष्ट्रवादी और जो भाजपा से सवाल पूछ ले वो देशद्रोही!

उन्होंने कहा, मोदी से सवाल इसीलिए पूछा जा रहा है क्योंकि उन्होंने कहा था कि वो किसानों की आय दोगुनी कर देंगे, गंगा मैया को साफ़ कर देंगे, 15 लाख रुपए देंगे, भ्रष्टाचार खत्म कर देंगे! अगर भ्रष्टाचार खत्म करना मोदी सरकार की प्राथमिकता है तो फिर नीरव मोदी की मदद कौन कर रहा है? ललित मोदी की मदद कौन कर रहा है?

मोदी के सामने कौन है के सवाल पर सुनील सिंह यादव ने कहा, “मोदी के सामने वो हैं जिनसे उन्होंने (मोदी) कहा था कि आय दोगुनी (किसान) कर देंगे और वो देश का युवा है जिनसे सालाना दो करोड़ रोजगार देने का वादा किया गया था। उन्होंने कहा, मीडिया भाजपा के कुकर्मों को छिपाने का काम कर रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here