प्रधानमंत्री मोदी ने आज वाराणसी से अपना नामांकन दाखिल कर दिया है। उन्होंने इस दौरान बूथ कार्यकर्ताओं से रिकॉर्ड मतदान का संकल्प लेने को कहा। उन्होंने कहा कि मैं काशी की जनता को नमन करता हूँ उन्होंने मुझे 5 साल तक आशीर्वाद दिया है। मैं काशी में बदलाव कर पाया ये मेरा सौभाग्य है।

वहीँ सोशल मीडिया पर उनके इस दावे की पोल खोलने का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें एक हिंदू धर्मगुरु जी न्यूज़ के कार्यक्रम में पहुंचे हुए थे जिसमें उन्होंने कहा देखिये ये आपका मंच है आपने हमसे कहा आइये तो हम आये।

हम कोई राजनीतिक दल नहीं है हमें ना वोट चाहिए और ना ही नोट चाहिए, इसलिए हम जो कहगें वो तथ्यों पर कहेगें हो सकता है ये किसी को अच्छी लगे या बुरी लगे।

आतंकवाद की आरोपी के बचाव में बोले मोदी- कांग्रेस ने जैसे मुझे फंसाया था वैसे ही प्रज्ञा को फंसा रही है

ये कहा जा रहा है कि काशी का हम विकास कर रहें है और विकास का आधार क्या होता ये हमें तय करना होगा। गंगा मोदी जी के आने से पहले माई थी अब कमाई हो गई। क्या ये विकास है भारत की संस्कृति की नज़र विश्वनाथ पहले बाबा थे आज कॉरिडोर हो रहें है। क्या ये विकास है सनाथन की नज़रों में?

शहरों के नाम बदले जा रहें है की नाम बदल दो तो ये चीज़ हो जाएगी। हम यही सोच रहें थे की अगर औरंगजेब का नाम बदलकर नरेंद्र मोदी कर दिया जाए तो उसके काम में बदलाव आ जाएगा की नहीं आएगा। हमें ये दुःख के साथ कहना पड़ रहा है की अखिलेश सरकार में हमारे पर लाठियां पड़ी थी ये तो बहुत छोटी चीज़ है।

मगर आज 150 से ज्यादा ऐसे मंदिर जो 200 से 300 साल पुराने है उन्हें तोड़ा जा रहा है मीडिया इसे क्यों नहीं दिखाता है। हम सारे फोटो दिखा सकते है झूठे विकास से लाल पिली लाइट जालाकर विकास बता रहें ये विकास नहीं है ये काशी वासियों का शिकार है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here