caa nrc
Yogi-Amit Shah

जिस सरकार का काम कानून व्यवस्था को बनाए रखना होता है, वो अपने विरोधियों से कभी बदला लेने की बात करती है तो कभी उन्हें सबक सिखाने की बात करती नज़र आती है।

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के प्रदर्शनकारियों से बदला लेने वाले बयान के बाद अब केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने नागरिकता संशोधन कानून (CAA) का विरोध करने वालों को टुकड़े-टुकड़े गैंग करार देते हुए उन्हें सबक सिखाने की बात कही है।

अमित शाह ने गुरुवार को दिल्ली के कड़कड़डूमा में एक समारोह में कहा, “मैं कहना चाहता हूं, दिल्ली में हुई हिंसा के लिए कांग्रेस पार्टी की अगुवाई में टुकड़े-टुकड़े गैंग जिम्मेदार हैं। उन्हें सबक सिखाने की जरूरत है। दिल्ली के लोगों को उन्हें सबक सिखाना चाहिए”।

बाबा साहब के पोते ने किया CAA का विरोध- ये हिंदू-मुस्लिम की नहीं, RSS Vs संविधान की लड़ाई है

बता दें कि दक्षिणपंथी विचारधारा के लोग ‘टुकड़े टुकड़े गैंग’ शब्द का इस्तेमाल वामपंथी झुकाव वाले राजनेताओं और छात्र नेताओं के लिए करते हैं, जो भाजपा नीत सरकार का विरोध करते हैं।

अमित शाह के इस बयान पर पत्रकार स्वाति चतुर्वेदी ने ऐतराज़ जताते हुए तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, “योगी ने ‘बदला लेने’ की कसम खाई, शाह ‘सबक’ सिखाना चाहते हैं। क्या हम 2002 के गुजरात दंगों में वापस आ गए हैं”?

बता दें कि इससे पहले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि वह नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में हिंसक प्रदर्शन करने वालों से बदला लेंगे। उन्होंने कहा था कि हिंसक प्रदर्शन में जो सरकारी संपत्तियों का नुकसान हुआ है उसकी वसूली प्रदर्शनकारियों से की जाएगी।

सुब्रमण्यम बोले- अर्थव्यवस्था बेहद संकट में है, पत्रकार बोले- इसलिए देश को CAA-NRC में उलझा दिया

साथ ही योगी ने कहा था कि अगर प्रदर्शनकारी नुकसान की भरपाई करने में असमर्थ हुए तो उनकी संपत्ति को ज़ब्त कर लिया जाएगा। मुख्यमंत्री के इस बयान के आधार पर यूपी में बदले की कार्रवाई शुरु हो गई है।

प्रदेशभर में कई प्रदर्शनकारियों को सरकार की ओर से सरकारी संपत्ति के नुकसान की भरपाई का नोटिस भेजा जा चुका है। अब अमित शाह के टुकड़े-टुड़े गैंग को सबक सिखाने वाले बयान के बाद कौन सी कार्रवाई होगी ये देखना दिलचस्प होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here