वन्दे मातरम वाले बयान पर बेगूसराय से आरजेडी उम्मीदवार तनवीर हसन ने केंद्रीय मंत्री और बीजेपी प्रत्याशी  गिरिराज सिंह को आढे हाथों लिया। उन्होंने कहा कि उन्हें मालिक बनने की ज़रूरत नहीं वो बेगूसराय के किरायदार हैं और चुनाव के बाद यहां से चले जाएंगे।

दरअसल गिरिराज सिंह बिहार के बेगूसराय में एक चुनावी सभा को संबोधित करने पहुंचे। यहां उन्होंने जनता से कहा, ‘अगर कब्र के लिए तीन हाथ जगह चाहिए तो वंदेमातरम् गाना होगा और भारत माता की जय भी बोलना होगा।’

गिरिराज बोले- हरे झंडों पर लगे बैन, RJD नेता बोले- पहले अपने आका की पार्टी JDU का झंडा बदलवाओ

गिरिराज के बयान ने विपक्ष को नया मुद्दा दे दिया। तनवीर हसन ने ट्वीट किया। उन्होंने लिखा, ‘कान खोल के सुनो गिरिराज सिंह, तुम्हारे बाप-दादा ने ख़रीद रखा है क्या बेगूसराय? जो तुम यहाँ क़ब्ज़ा कर लोगे? दूसरे जिले से बेगूसराय आए हो, किराएदार की रहो। ज़्यादा मालिक व ठेकेदार बनने की कोशिश मत करो। बाहरी लोगों को महागठबंधन यहाँ कि गंगा-ज़मुनी तहज़ीब ख़राब नहीं करने देगा।’

बेगूसराय में इस बार त्रिकोणीय मुकाबला है। बीजेपी संप्रदाय और धर्म के नाम पर राजनीति करने के लिए जानी जाती है। सेना, राष्ट्रवाद और जाती-धर्म के मुद्दों को बार-बार बीजेपी अपने भाषणों का हिस्सा बनाए रखती है। गिरिराज सिंह बेगूसराय में पार्टी की इस परंपरा को आगे लेकर जा रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here