टाइम्स नाउ के एंकर राहुल शिव शंकर का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। यह वीडियो दो मिनट का है जिसमें 3 मार्च की रात को एंकर राहुल शिवशंकर यूक्रेन मुद्दे पर चर्चा कर रहे थे। टाइम्स नाउ चैनल पर हुई इस चर्चा में रॉन पॉल इंस्टीट्यूट के हेड डेनियल मैकएडम्स और कीव पोस्ट के चीफ एडिटर बोर्डेन नाहायलो शामिल थे। लेकिन गलती से स्क्रीन पर दोनों के नाम बदल गए थे। स्क्रीन पर बोर्डेन नाहायलो की जगह डेनियल मैकएडम्स का नाम लिखा आ रहा था। और इसी गलतफहमी की वजह से एंकर मेकएडम्स की जगह नाहायलो पर चिल्लाने लगे।

इस दौरान एंकर राहुल ने डेनियल मैकएडम्स को कहा कि आप आराम की गोली लें, इसके बाद करीब डेढ़ मिनट तक अपनी बात करते रहे। राहुल ने मैकडम्स से बोलते हुए कहा कि “अगर आपको यूक्रेन की इतनी ही चिंता है तो आपको मैदान में जाकर दुश्मनों से मुकाबला करना चाहिए बजाए इसके आप यहां बैठकर भारत को ज्ञान दे रहे हैं” एंकर राहुल ने मैकएडम्स को एक के बाद एक कई मुद्दों पर घेरा। उन्हें चर्चा से निकल जाने तक को कहा।

एंकर राहुल अपनी बहस में इतने लीन हो गए थे कि उन्हें इस बात का अंदाजा तक नहीं था कि जिस व्यक्ति को वह घेर रहे हैं वह मैकएडम्स नहीं बल्कि दूसरे पैनलिस्ट थे। अपनी बात खत्म करने के बाद जब राहुल रूके तब मैकएडम्स ने उन्हें टोकते हुए कहा कि – डियर होस्ट मैंने अभी तक एक शब्द तक नहीं बोला, मुझे समझ नहीं आ रहा आप मुझ पर क्यों चिल्ला रहे है। राहुल ने उन्हें जवाब दिया कि मैं आप पर नहीं चिल्ला रहा हूं, मैं मैकडम्स के बारे में बात कर रहा हूं। राहुल का जवाब सुनकर मैकएडम्स चिल्लाते हुए बोले- मैं ही मैकएडम्स हूं। इसके बाद राहुल को एहसास हुआ कि वे जिसे मैकेडम्स समझकर सुना रहे थे,उनका नाम कुछ और था। इसके बाद राहुल काफी शर्मिंदा हुए और अपनी गलती के लिए माफी मांगी।

हालांकि सोशल मीडिया पर वीडियो आने के बाद लोगों द्वारा अलग- अलग प्रतिक्रिया सामने आई शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने ट्विटर करते हुए लिखा- “मैं मिस्टर मैकएडम्स हूं और मैंने एक शब्द भी नहीं कहा” कई बार मैंने ये क्लिप देखी। यह एक महाकाव्य है और इससे भी महत्वपूर्ण बात यह है कि मनोरंजन करने वाला समाचार है! हे भगवान, श्री मैकएडम्स हम आपकी भावना को समझ सकते।

वहीं इस घटना पर अंतरराष्ट्रीय मीडिया संस्थानों ने भी खबर बनाकर एंकर राहुल शिवशंकर को दक्षिणपंथी कहा है। राहुल शिवशंकर की इस गलती पर ब्रिटिश न्यूज वेबसाइट ‘द इंडिपेंडेंट’ ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। अपने लेख में ‘द इंडिपेंडेंट’ने राहुल को ‘दक्षिणपंथी’ पत्रकार बता दिया है। कुल मिलाकर राहुल शिव शंकर (RSS) की राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय दोनों स्तर पर जमकर मुख़ालिफ़त हो गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here