तृणमूल कांग्रेस ने बीजेपी के नेताओं पर आरोप लगाया है कि वह पाकिस्तान के बालाकोट में हुई भारतीय एयर स्ट्राइक के दौरान हताहतों की संख्या के बारे में मीडिया में बढ़ा-चढ़ाकर आंकड़े लीक कर रहे हैं।

तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता डेरेक ओ ब्रायन ने शनिवार को टीवी समाचार की खबरों के स्क्रीनशॉट के साथ ट्वीट करते हुए लिखा, ‘‘भारतीय वायुसेना लगातार कह रही है: ‘‘कोई संख्या नहीं’’।

तो फिर भाजपा के एक-दो मंत्री यह संख्या बढ़ा चढ़ाकर क्यों लीक कर रहे हैं? और दिल्ली की मीडिया इन आंकड़ों के जाल में फंस गयी। क्या कोई भी आंकड़ा जो यह सरकार देगी उस पर गंभीरता से भरोसा किया जा सकता है? पत्रकार? या दुष्प्रचार उर्फ सूत्रों के गुलाम”?

बता दें कि टीवी समाचार चैनलों पर सूत्रों के हवाले से हवाई हमले में जैश-ए-मोहम्मद के 300 आतंकियों के मारे जाने की बात कही जा रही है। जबकि विदेश सचिव विजय गोखले ने विदेश मामलों की संसदीय समिति के सामने कहा है कि उन्हें एयर स्ट्राइक में मारे गए लोगों की संख्या के बारे में कोई जानकारी नहीं है।

एयर स्ट्राइक का चश्मदीद बोला- कोई इंसान नहीं सिर्फ एक कौआ मरा, क्या झूठ बोल रहा है गोदी मीडिया ?

इसके साथ ही टीएमसी प्रवक्ता ने एक बयान जारी कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह पर निशाना साधते हुए कहा वह इस मुद्दे पर विभाजनकारी राजनीति कर रहे हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘देखिये वोट बैंक की राजनीति के बारे में कौन बात कर रहा है! अमित शाह और भाजपा विभाजनकारी और नफरत की राजनीति के सबसे बड़े समर्थक हैं”। उन्होंने कहा, ‘‘हमलोग देशभक्ति पर उनका भाषण नहीं सुनेंगे। हमारी सशस्त्र सेना का नाता भारत से है न कि मोदी-शाह-भाजपा से”।

युद्ध की मांग करने वालों को शहीद की पत्नी ने लगाई लताड़, कहा- जंग का शौक़ है तो ख़ुद बॉर्डर पर जाएं

इस बयान के आने से एक दिन पहले ही पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सीमा पार जैश-ए-मोहम्मद के ठिकाने पर हवाई हमले के असर को लेकर सरकार से सबूत मांगे थे। भारत ने पुलवामा हमले के बाद 26 फरवरी को यह हवाई हमला किया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here