sagarika ghose
Sagarika Ghose

कर्नाटक के मंगलुरु इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर बम रखने के आरोपी युवक ने बुधवार को पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया। आरोपी की पहचान 36 वर्षीय आदित्य राव के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि आदित्य ने एयरपोर्ट पर बम इसलिए रखा क्योंकि वह नौकरी न मिलने से परेशान था।

इस मामले को लेकर पत्रकार सगारिका घोष ने केंद्र की मोदी सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने ट्विटर के ज़रिए कहा, “मंगलुरु एयरपोर्ट पर बम रखने वाले संदिग्ध आदित्य राव ने पुलिस के समक्ष समर्पण कर दिया। वह बेरोजगार था और नौकरी नहीं मिलने से परेशान था। एक असफल अर्थव्यवस्था का आतंकवादी”।

बता दें मंगलुरु इंटरनेशनल एयरपोर्ट के टिकट काउंटर के पास सोमवार को एक लावारिस बैग में आईईडी बम मिला था। बम मिलने के बाद से इसे रखने वाले की तलाश की जा रही थी। ये तलाश उस वक्त ख़त्म हो गई जब  पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) दफ्तर में बुधवार सुबह आदित्य राव ने सरेंडर कर दिया। आदित्य ने पुलिस को बताया कि उसने ही एयरपोर्ट पर वह संदिग्ध बैग रखा, जिसमें आईईडी बम था।

आदित्य मणिपाल का रहने वाला है। वह इंजीनियरिंग में स्नातक और एमबीए डिग्रीधारक है। न्यूज़ एजेंसी पीटाई के मुताबिक, आदित्य नौकरी की तलाश में 2012 में बेंगलुरु आया था। उसे बेंगलुरु इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर नौकरी के लिए कुछ दस्तावेज न होने के कारण मना कर दिया गया था। इसका बदला लेने के लिए उसने इस घटना को अंजाम दिया।

आत्मसमर्पण किए जाने के बाद आदित्य को हालासुर पुलिस की टीम ने शख्स को हिरासत में ले लिया है। आदित्य को हालासुर गेट पुलिस स्टेशन ले जाया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है। पुलिस का कहना है कि मामले में अब तक किसी भी ग्रुप की कोई संबद्धता नहीं मिली है। जांच के बाद मामले की जानकारी दी जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here