sayani gupta
Sayani Gupta

संसद के दोनों सदनों में नागरिकता कानून पास होने के बाद विपक्षी दलों का संघर्ष सड़क तक आते आते धीरे पड़ गया। ऐसा इसलिए भी क्योंकि मामला अब असल संसद तक पहुंच गया है, वो है सड़क की संसद।

पीएम मोदी से लेकर सीएम योगी तक सीएए को लेकर चल रहे विरोध प्रदर्शनों के पीछे भले ही विपक्ष का हाथ बता रहे हो, मगर सच्चाई इस आरोप से कोसों दूर है।

जामिया आज हिन्दुस्तान बचाने की लड़ाई लड़ रहा है क्योंकि संसद से सड़क तक विपक्ष मर चुका है : कन्हैया

ऐसा इसलिए क्योंकि सरकार के एक फैसले ने उस जनता को ही विपक्ष में खड़ा कर दिया है जो कल तक उन तमाम फैसले (नोटबंदी,जीएसटी,सरकारी कंपनियों को बेचने जैसे फैसले) पर चुप रहे वो अब बोल उठे है। नाच के गाकर जैसे भी अपना विरोध दर्ज करा रहें है। अब सवाल उठता है कि क्या कोई राजनीतिक दल आगे होकर सीएए जैसे भेदभावी कानून को अकेले दम पर सरकार से ऐसे लड़ सकता है जवाब है नहीं।

इस मामले पर ‘फैन’, ‘जॉली एलएलबी 2’, ‘आर्टिकल 15’  जैसी फिल्मों का हिस्सा रही अभिनेत्री सयानी गुप्ता (Sayani Gupta) ने प्रतिक्रिया दी है। सयानी ने लिखा- ‘जो मुश्किल सवाल पूछने और कट्टरपंथ व झूठ के खिलाफ बोलने से नहीं डरता है वह आज के समय में विपक्ष है।

नौकरी न मिलने से परेशान युवक ने रखा बम, पत्रकार बोलीं- ये आतंकवाद नाकाम अर्थव्यवस्था का है

हमें कांग्रेस (Congress), माकपा (CPM) और तृणमूल कांग्रेस (TMC) को विपक्षी पार्टियां कहना बंद कर देना चाहिए। क्योंकि आज के समय में असली विपक्ष युवा, विद्यार्थी, युवा नेता, कार्यकर्ता, देश के नागरिक और आने वाली पीढ़ी बनी हुई है।’

बता दें कि पीएम मोदी समेत कई बीजेपी नेताओं का आरोप है की विपक्षी दल सीएए कानून को लेकर भ्रम फैला रहें है। सीएम योगी ने तो महिलाओं के प्रदर्शन को ही लज्जाजनक करार दे दिया है। मगर सच इससे अलग है आज जनता ही सरकार की विपक्ष है जिसका जवाब झारखंड में बीजेपी को मिल चुका है जहां उसकी सत्ता हाल ही में गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here