मोदी सरकार में मंत्री रहे उपेन्द्र कुशवाहा अब महागठबंधन में शामिल हो सकते हैं। उपेन्द्र कुशवाहा इसपर प्रेस कांफ्रेंस करेंगे, उनके साथ राजद से तेजस्वी यादव, HAM से जीतन राम मांझी और कांग्रेस के नेता भी प्रेस कांफ्रेंस में शामिल रहेंगे। इस मौके पर शरद यादव भी मौजूद रहेंगें।

पिछले कई दिनों से कुशवाहा कांग्रेस नेताओं के साथ बैठक कर रहें है इसलिए कयास ऐसे लगाए जा रहें है की वो महागठबंधन में शामिल होने जा रहें है।

दरअसल बिहार में एनडीए की सीट बटवारें को लेकर काफी खींच तान चल रही है। यही वजह है की पहले उपेन्द्र कुशवाहा ने एनडीए का साथ छोड़ा फिर रामविलास पासवान के बेटे चिराग पासवान कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की तारीफ की, इससे सियासी गलियारों में हलचल तेज हो गई है।

इस मामले पर राष्ट्रीय लोक समता पार्टी प्रवक्ता फजल इमाम मलिक का कहना है कि कांग्रेस के साथ कुशवाहा की ये पहले दौर की बातचीत है और उनकी पार्टी को ‘सकारात्मक’ परिणामों की उम्मीद है।

बता दें कि रालोसपा ने एनडीए के साथ मिलकर पिछले लोकसभा चुनाव में गठबंधन करके चुनाव लड़ा था और तीन सीटों पर जीत हासिल की थी। बाद में एनडीए में नीतीश कुमार के शामिल हो जाने से दोनों दलों में तनाव बढ़ा।

बाद में कुशवाहा की पार्टी को तीन के बदले दो सीटों पर चुनाव लड़ने का प्रस्ताव दिया गया इसके बाद कुशवाहा एनडीए से अलग हो गए।      

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here