कर्नाटक के मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी ने शुक्रवार को बीजेपी के वरिष्ठ नेता बीएस येदियुरप्पा का एक ऑडियो क्लिप जारी किया है। जिसमें वह कथित तौर पर कर्नाटक सरकार गिराने के लिए दूसरे दलों के विधायकों को पैसों का ऑफर करते सुनाई दे रहे हैं।

टेप में येदियुरप्पा 12 विधायकों को 10-10 करोड़ रुपए की रिश्वत की पेशकश करते सुनाई दे रहै हैं। इस टेप में येदियुरप्पा को यह भी कहते सुना जा सकता है कि कर्नाटक विधानसभा के स्पीकर को 50 करोड़ में तय कर लिया गया है और इसमें महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस भी शामिल हैं।

उन्होंने टेप में कहा कि जो विधायक इस्तीफा देंगे उन्हें पैसों के साथ ही मंत्री पद भी दिया जाएगा। इसके साथ  टेप में उन्हें यह भी कहते हुए सुना जा सकता है कि जो विधायक रिश्वत लेकर इस्तीफा देंगे उनके केस को निपटाने के लिए नरेंद्र मोदी और अमित शाह द्वारा सुप्रीम कोर्ट के जजों को अप्रोच किया जाएगा।

कर्नाटक: विधायकों को 10 करोड़ का ऑफर दे रही है BJP, जनता के पैसों से जनमत खरीद रहे हैं मोदी-शाह

सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ वकील प्रशांत भूषण ने इसपर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने लिखा, “क्या वाकई मोदी और शाह सुप्रीम कोर्ट के जजों को मैनेज कर सकते हैं”!

ग़ौरतलब है कि कर्नाटक के मुख्यमंत्री कुमारस्वामी ने शुक्रवार को येदियुरप्पा के कथित दो ऑडियो क्लिप जारी किए जिसमें वे जद (एस) के विधायक नागन गौडा को प्रलोभन देते सुने जा सकते हैं। कुमारस्वामी ने दावा किया कि बीजेपी उनकी सरकार को गिराने की कोशिश कर रही है।

BJP नेता सुब्रमण्यम स्वामी का क़ुबूलनामा- मीडिया में हमारे ‘चमचे’ बहुत हैं हम उनसे कुछ भी कहलवा सकते हैं

येदियुरप्पा ने पहले तो टेप को गलत बता दिया था, हालांकि बाद में उन्होंने इस बात को स्वीकार कर लिया कि टेप में उन्हीं की आवाज़ है। हालांकि उन्होंने कहा कि इस टेप के साथ छेड़छाड़ की गई है, इसमें उनकी पूरी बात को पेश नहीं किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here